भाजपा की इस बड़ी महिला नेता की जान को खतरा, विधायक के बेटे ने किया फोन, राजनीति में मचा हड़कंप
इटावा. भरथना विधायक सावित्री कठेरिया को विधायक का बेटा बन कर किसी खनन माफिया ने जान से मारने की धमकी के बाद मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि विधायक को मोबाइल फोन पर धमकी के मामले की जानकारी संज्ञान में आने के बाद चकरनगर थाने में धारा 504,506 और 507 के तहत अनजान व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपी को पकड़ने की दिशा में पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया गया है। उम्मीद है कि बहुत ही जल्दी मोबाइल पर विधायक को जान से मारने की धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जायेगा । एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है जो जल्द ही धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करेगी।
उन्होंने बताया कि विधायक को जान से मारने की धमकी उनके मोबाइल नंबर 9457626030 पर 8878983594 से शाम को चार बज कर 42 मिनट पर दी गई है। यह धमकी उन्हें उनके मोबाइल फोन पर सोमवार को देर शाम उस समय दी गई जब वह चंबल नदी की बाढ़ से प्रभावित गांवों के दौरे पर चकरनगर क्षेत्र में थी।
भर्थना सुरक्षित क्षेत्र से भाजपा विधायक सावित्री कठेरिया ने बताया कि मोबाइल फोन पर कॉल करने वाले ने अपने को विधायक का बेटा कंचन सिंह कह कर फोन किया है। वह फोन पर गाली गालौज करते हुए अभद्रता करने लगा तो उसको शालीनता से समझाने का प्रयास किया गया इसके बाद भी वो नहीं माना लगातार गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।
उन्होने बताया कि उनको शक है कि विधायक का बेटा बन कर धमकी देने वाला खनन माफिया प्रतीत हो रहा है क्यो कि उन्होने पिछले दिनो खनन माफियाओं के खिलाफ जोरदार अभियान पुलिस के जरिये चलवाया हुआ है जिस कारण से खनन कारोबार से जुड़े लोग उनसे नाराज है और इस तरह से घमकी दे कर परेशान करवा रहे है।
उन्होने बताया कि उनको इस बात का शक है कि चंबल इलाके में खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान चलवाया है जिसके बाद से खनन से जुडे लोगों की ओर से उनको धमकी पर धमकी दी जा रही है। सत्तारूढ दल की एमएलए को धमकी दिये जाने के मुद्दे पर काग्रेंस अध्यक्ष उदयभान सिंह यादव ने पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सत्तारूढ दल के एमएलए को जान से मारने की घमकी दी जा रही है। ऐसे में निश्चित है कि आम लोगों को क्या होगा इस बात का अंदाजा खुद वा खुद ही लगाया जा सकता है । बताते चले कि इससे पहले भी सावित्री कठेरिया को कई लोगों की ओर से घमकी दी जा चुकी है जिसके चलते विधायक ने मुकदमा दर्ज कराया जिसमें कई लोग आज भी जेल की सलाखों के पीछे है।
Source: Education