fbpx

शिवसेना में शामिल हो सकती है पूर्व कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर, अटकले तेज!

नई दिल्ली। बॉलिवुड अभिनेत्री व पूर्व कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर ( Urmila Matondkar )को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल हो सकती है। उर्मिला ने हाल ही में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी और पीए मिलिंद नार्वेकर से मुलाकात की। जिसके बाद ऐसी अटकलें लगने लगी हैं कि वह जल्द ही शिवसेना का दामन थाम सकती हैं।

यह भी पढ़ें-PM Modi Birthday Live: केवडिया में पीएम मोदी बोले, सरदार पटेल की प्रेरणा से अनुच्छेद 370 हटाने में कामयाब हुए

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उर्मिला मातोंड़कर के शिवसेना में शामिल होने का जल्द ही ऐलान हो सकता है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में उर्मिला ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें-जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने मां का लिया आशीर्वाद, साथ में खाया खाना

इस साल होने हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

इस साल अक्टूबर तक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि चुनाव आयोग अगले महीने विधानसभा चुनाव का शिडयुल जारी कर सकता है। मुंबई में 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछली बार 2014 में यहां बीजेपी ने जीत दर्ज कर अपनी सरकार बनाई थी। इस बार भी बीजेपी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई है। बता दें कि महाराष्ट्र के अलाव, झारखंड और हरियाणा में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।



Source: Education