fbpx

AU Entrance Exam Result 2021 : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के स्नातक प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी

Allahabad University Entrance Exam Result 2021 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) ने बीएससी बायो और गणित विषय के लिए एंट्रेस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया हैं वे सभी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट aupravesh2021.com जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते है। माना जा रहा है कि विश्वविद्यालय जल्द ही अन्य सब्जेक्ट के लिए नतीजे घोषित करेंगे।

आस्था मदान और अभय कबडवाल ने किया टॉप :—
बीएससी बायो में प्रयागराज के प्रीतम नगर की आस्था मदान ने 300 में 258 अंक पाकर टॉप किया है। वहीं, बीएससी गणित में हल्द्वानी के हलदूचौड के अभय कबडवाल 234 अंक प्राप्त करके टॉपर बने हैं। प्रवेश परीक्षा 18 अक्टूबर 2021 से 30 अक्टूबर 2021 तक आयोजित की गई थी। अब इनके परिणाम जारी कर दिए गए है।

यह भी पढ़ें :— UPRVUNL Answer Key 2021: जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी

यह भी पढ़ें :— India Post Recruitment 2021 : गुजरात, एमपी, एचपी और छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा में कई पदों पर भर्तियां

ऐसे देखें और डउनलोड करें रिलज्ट:—
— सबसे पहले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट aupravesh2021.com पर जाएं।
— होम पेज पर जाकर एडमिशन वाले लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद दूसरा पेज खुल जाएगा, फिर एडमिशन लिंक होगा उसपर क्लिक करें।
— उसके बाद लॉग इन आईडी डालकर अपना क्लिक करें।
— अब आपक सामने रिजल्ट नजर आएगा।
— भविष्य के लिए इसकी एक कॉपी आप अपने पास रखें।

यह भी पढ़ें :— IIT Recruitment 2021 : जूनियर असिस्टेंट, एई और अन्य पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
यह भी पढ़ें :— HSSC Constable Answer Key 2021 : पुरुष कांस्टेबल की आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 



Source: Education