मध्यप्रदेशः बिजली बिल पीड़ितों से मिले शिवराज सिंह, बोले- मामा अभी जिंदा है
मंदसौर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भी बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की गई। उन्होंने बिजली बिल की होली जलाई। चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को चेतावनी दी कि मैं बहू-बेटियों के साथ यह अन्याय नहीं होने दूंगा।
जिले में मंगलवार को भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे। सुबह ग्राम अलावदा खेड़ी पहुंचे। यहां ग्रामीणों के संबोधन के दौरान मंच से ही बिजली के बिल जलाए। शिवराजसिंह चौहान ने बिजली बिल पकड़े और उन्हें आग सांसद सुधीर गुप्ता ने दिखाई। यहां भी चौहान ने कहा कि तुम्हारा मामा अभी जिंदा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ 21 सितंबर तक राहत नहीं पहुचाएंगे, तो 22 सितंबर को आंदोलन करेंगे।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मैं सरकार को अपने मंदसौर के भाई-बहनों के साथ अन्याय नहीं करने दूँगा। गरीबों को 100 रुपए प्रति माह बिजली बिल का वादा करने वाली कमलनाथ सरकार बड़े-बड़े बिल भेज रही है। ऐसे बिल को आग लगाने की जरूरत है।
मंदसौर की मेरी यह बहन कर्ज़ लेकर 26 हज़ार रुपए का बिजली का बिल भरने के लिए मजबूर हुई है। हम यह अन्याय नहीं होने देंगे। बहन की हम सब मदद करें ताकि यह कर्जदार न रहे, लेकिन सरकार से इसके हक की लड़ाई हम सब लड़ेंगे। pic.twitter.com/mESS0Uu6qm
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 17, 2019
मंदसौर में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री @ChouhanShivraj https://t.co/9MRECrliIM
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 17, 2019
अकेली महिला का 26 हजार का बिल
शिवराज सिंह चौहान को जब एक महिला ने बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की तो उन्होंने कहा कि मंदसौर की मेरी यह बहन कर्ज़ लेकर 26 हज़ार रुपए का बिजली का बिल भरने के लिए मजबूर हुई है। हम यह अन्याय नहीं होने देंगे। बहन की हम सब मदद करें ताकि यह कर्जदार न रहे, लेकिन सरकार से इसके हक की लड़ाई हम सब लड़ेंगे।
तबाही-बर्बादी में भी भारीभरकम बिल
मंदसौर में चारों तरफ तबाही और बर्बादी नज़र आ रही है। ऐसे में कमलनाथ सरकार बिजली के बड़े-बड़े बिल और नोटिस भेजकर आम नागरिक को गिरफ्तार करने की धमकी दे रही है। हम यह अन्याय नहीं होने देंगे।
मंदसौर में चारों तरफ तबाही और बर्बादी नज़र आ रही है। ऐसे में कमलनाथ सरकार बिजली के बड़े-बड़े बिल और नोटिस भेजकर आम नागरिक को गिरफ्तार करने की धमकी दे रही है। हम यह अन्याय नहीं होने देंगे। : श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/4cuxZxiXit
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 17, 2019
संकट की इस घड़ी में मैं सरकार को अपने मंदसौर के भाई-बहनों के साथ अन्याय नहीं करने दूँगा। गरीबों को 100 रुपये प्रति माह बिजली बिल का वादा करने वाली कमलनाथ सरकार बड़े-बड़े बिल भेज रही है। ऐसे बिल को आग लगाने की ज़रुरत है। :श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/qo6DDq4ofW
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 17, 2019
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंदसौर में बाढ़ प्रभावित भाई-बहनों का जब तक नया मकान सरकार नहीं बनवा देती है, तब तक रहने के लिए शेड का इंतजाम तो कर दे। जीवन सुचारू होने तक सरकार और समाज इनके साथ खड़ा हो।
मंदसौर में बाढ़ प्रभावित भाई-बहनों का जब तक नया मकान सरकार नहीं बनवा देती है, तब तक रहने के लिए शेड का इंतजाम तो कर दे। जीवन सुचारू होने तक सरकार और समाज इनके साथ खड़ा हो। : श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/CNRoORTX9c
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 17, 2019
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंदसौर के मेरे भाइयों-बहनों, यह संकट की घड़ी है। मैं भले ही मुख्यमंत्री नहीं हूँ, लेकिन आपका भाई तो हूँ। आपकी मदद के लिए आया हूँ। सरकार से मेरी माँग है कि जिनके मकान गिर गए हैं, फसलें बर्बाद हो गई हैं, उन्हें शीघ्र राहत व मुआवजा दे।
मंदसौर के मेरे भाइयों-बहनों, यह संकट की घड़ी है। मैं भले ही मुख्यमंत्री नहीं हूँ, लेकिन आपका भाई तो हूँ। आपकी मदद के लिए आया हूँ। सरकार से मेरी माँग है कि जिनके मकान गिर गये हैं, फसलें बर्बाद हो गई हैं, उन्हें शीघ्र राहत व मुआवजा दे। : श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/rhlV7cdPC4
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 17, 2019
श्री @ChouhanShivraj ने कहा कि मंदसौर के मेरे भाइयों-बहनों आपके हक की लड़ाई मैं लड़ूँगा। सरकार ने हमारी माँगें नहीं मानी तो 21 सितंबर को हम धरने पर बैठ जायेंगे। pic.twitter.com/m2dRaI4wUB
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 17, 2019
भाजपा नेता ने कहा कि मंदसौर की अरनिया निज़ामुद्दीन बस्ती में नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा मंदसौर और मंदसौरवासियों के साथ इस संकट में मैं खड़ा हूँ। सरकार से मेरा आग्रह है कि नुकसान की क्षतिपूर्ति और फसलों का मुआवजा देने के साथ तुरंत राहत राशि प्रदान करे।
श्री @ChouhanShivraj ने मंदसौर की अरनिया निज़ामुद्दीन बस्ती में नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा मंदसौर और मंदसौरवासियों के साथ इस संकट में मैं खड़ा हूँ। सरकार से मेरा आग्रह है कि नुकसान की क्षतिपूर्ति और फसलों का मुआवजा देने के साथ तुरंत राहत राशि प्रदान करे। pic.twitter.com/pOsA7dnenB
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 17, 2019
Source: Education