कांग्रेस में शामिल होने के बाद BSP विधायक का बड़ा बयान, 'पार्टी में शामिल होने का बताया कारण'
भरतपुर। राजस्थान की राजनीति में सोमवार देर रात बसपा विधायकों के कांग्रेस विलय ( BSP Mla’s Join Congress ) ने सबको चौंका दिया। सोमवार रात बसपा के 6 विधायकों ने राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ( CP Joshi ) को विलय पत्र सौंप कांग्रेस में शामिल हो गए।
वहीं, भरतपुर नगर कस्बे के विधायक वाजिब अली ( Mla Wajib Ali ) के बहुजन समाज पार्टी से जाने और कांग्रेस में शामिल होने के बाद बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आने पर कई कार्यकर्ताओं ने सराहा तो कई ने नकारा है।
विधायक वाजिब अली ने बताया कि मेवात क्षेत्र में पिछले वर्षों में कोई खास विकास नही हुआ था। सरकार ( Rajasthan Government ) में रहते क्षेत्र का ज्यादा विकास किया जा सकता है। हालांकि मुख्यमंत्री ( CM Ashok Gehlot ) ने मुझे बसपा में रहते हुए भी क्षेत्र के लिये कई घोषणाएं की है। लेकिन क्षेत्र की स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा विकास की जरूरत है। जो सरकार के साथ रहते ही संभव हो सकेगा। इसलिये वे कांग्रेस में विलय हो गए हैं। अब सरकार के साथ काम कर क्षेत्र का विकास करने का मौका मिलेगा।
बता दें कि पिछले कई महीनों से बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर चर्चा चल रही थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बसपा विधायक कई बार बैठक भी कर चुके थे। ऐसे में बसपा के 6 विधायकों ने सोमवार रात कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। माना जा रहा है कि इनमें से कुछ विधायकों को मंत्री और संसदीय सचिव बनाया जा सकता है।
यह है 6 बसपा विधायक
बसपा के टिकट पर उदयपुरवाटी से राजेंद्र सिंह गुढ़ा ( Rajendra Singh Gudha ), नदबई से जोगिंदर सिंह अवाना, किशनगढ़बास से दीपचंद, करौली से लाखन सिंह, नगर से वाजिब अली तथा तिजारा से संदीप कुमार कांग्रेस में शामिल हुए।
Source: Education