Parliament Winter Session: महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस, TMC समेत 6 पार्टियों ने राज्यसभा से किया वॉकआउट
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र ( Parliament Winter Session ) शुरू होने के साथ ही हंगामे की भेंट चढ़ा हुआ है। लगातार तीसरे दिन भी राज्यसभा ( Rajya Sabha )से निलंबित 12 सांसदों का प्रदर्शन जारी है। वहीं सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष किसी भी तरह की ढिलाई के मूड में नजर नहीं आ रहा है। संसद के दोनों सदनों में विपक्ष की ओर से हंगामे के आसार बने हुए हैं। दरअसल सत्ता पक्ष माफी के अलावा निलंबन वापसी को तैयार नहीं जबकि विपक्ष किसी भी कीमत पर माफी मांगने को तैयार नहीं। ऐसे में टकराव और हंगामे के बीच ही चौथा दिन भी गुजरने के आसार हैं।
निलंबित सांसद गांधी प्रतिमा के सामने संसद परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं सत्ता पक्ष इनके अशोभनीय आचरण के लिए माफी की मांग कर रहा है। संसद सत्र के चौथे जहां लोकसभा में कोरोना को लेकर चर्चा होना है वहीं राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह की ओर से बांध सुरक्षा बिल पारित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेँः Parliament Winter Session: सांसदों के निलंबन वापसी की मांग पर अड़ा विपक्ष, राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
काली पट्टी बांधकर सांसदों ने किया प्रदर्शन
गुरुवार को भी 12 निलंबित सांसदों का प्रदर्शन जारी है। 12 सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष के सांसदों ने गांधी प्रतिमा के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसदों ने विरोध स्वरूप हाथों पर काली पट्टी भी बांधी हुई थी।
बांध सुरक्षा बिल आज हो सकता है पारित
राज्यसभा में गुरुवार को बांध सुरक्षा बिल पारित हो सकता है। दरअसल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को भी इस बिल को आगे बढ़ाया था, लेकिन विपक्ष के हंगामे के बीच इस पर चर्चा नहीं हो सकी। माना जा रहा है गुरुवार को बिल पारित हो सकता है।
लोकसभा में कोरोना महामारी पर चर्चा
लोकसभा में गुरुवार को कोरोना जैसी घातक महामारी और ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर चर्चा संभव है। यह चर्चा नियम 193 के तहत होगी। इसमें लोकसभा सदस्य कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर जानकारी मांग सकते हैं।
हालांकि मंगलवार को ही सरकार की ओर से ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर साफ कर दिया गया था, कि अब तक देश में इसका एक भी केस नहीं मिला है। लेकिन इससे निपटने से लेकर आगे की रणनीति को लेकर सरकार जवाब दे सकती है।
Source: National