भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर सस्पेंस बरकरार, जोखिम वाले देशों से आए 6 यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सस्पेंस बरकरार है। आज जोखिम वाले देशों से भारत आए 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आई है। फिलहाल अभी इनमें कोरोना के नए ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। इसका पता लगाने के लिए उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे हैं। बता दें कि आज से भारत में विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए ट्रैवल नियम बदल गए हैं। अब खतरे वाले देशों से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच शुरू हो गई है।
जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए नमूने
जानकारी के मुताबिक पहले दिन की जांच में देश के 11 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों से आए कुल छह यात्री संक्रमित पाए गए हैं। इन यात्रियों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं, जिससे यह पता चलेगा कि कोरोना संक्रमित पाए गए ये यात्री किस वेरिएंट से संक्रमित हैं। बता दें कि अभी भारत में कोरोना के नए वेरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी दी है। मंत्रालय ने बताया कि आज दोपहर 4 बजे तक 11 अंतरराष्ट्रीय विमान देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर उतरे। इन विमानों में कुल 3476 यात्री भारत आए हैं, इनकी जांच की गई तो छह की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। संक्रमित पाए गए लोगों को अलग कर दिया गया है, इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे हैं।
बताया गया कि ये विमान उन 14 देशों से आए थे, जहां ओमीक्रोन के मामले मिल चुके हैं। इसके चलते भारत ने इन देशों को खतरे वाले देशों की सूची में रखा है। इन संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है। ये लोग ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हैं या नहीं यह पता करने के लिए 2 दिन का समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें: 23 देशों में पहुंच चुका है कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट, 30 से ज्यादा देशों ने लिए ट्रैवल बैन और बॉर्डर सील जैसे फैसले
गौरतलब है कि भारत ने आज से विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए नियमों में बदलाव कर दिए हैं। अब विदेश से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही कोरोना टेस्ट करवाना होगा, वहीं रिपोर्ट आने तक उन्हें यहां इंतजार भी करना होगा। इसके साथ ही अगर रिपोर्ट निगेटिव भी आती है तो उन्हें कुछ दिनों तक क्वारंटीन करने का निर्देश दिया जाएगा।
Source: National