fbpx

वनडे में बतौर कप्तान सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-4 बल्लेबाज,रोहित शर्मा भी लिस्ट में

1 . वीरेंद्र सहवाग ( 219 रन ) –
साल 2011 के 8 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए एक दिवसीय मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने 149 गेंदों में 219 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 25 चौके और 7 छक्के जड़े । इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 146.97 रहा।बतौर कप्तान एकदिवसीय में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है।

2. रोहित शर्मा नाबाद ( 208 रन ) –

13 दिसंबर 2017 को मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने वनडे कैरियर का तीसरा दोहरा शतक जड़ा था। रोहित शर्मा ने इस पारी में 153 गेंद में नाबाद 208 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने इस पारी के दौरान 13 चौके और 12 छक्के जड़े थे। शर्मा का स्ट्राइक रेट 135.94 रहा। बतौर कप्तान एकदिवसीय प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर बनाने के मामले में रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे स्थान पर हैं।



3. सनथ जयसूर्या ( 189 रन ) –
29 अक्टूबर 2000 को भारत के खिलाफ शारजाह में श्रीलंका के कप्तान जयसूर्या ने अपने कैरियर की सर्वोच्च पारी खेली थी। जयसूर्या ने 161 गेंदों में 189 रन बनाए थे। पारी के दौरान जयसूर्या ने 21 चौके 4 छक्के जड़े।सनथ जयसूर्या के इस पारी को वनडे क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन पारियों में गिना जाता है।

4. सचिन तेंदुलकर ( नाबाद 186 रन ) –
क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपनी कप्तानी के दौरान 8 नवंबर 1999 को हैदराबाद में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 गेंदों में 186 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान सचिन तेंदुलकर ने 20 चौके और 3 छक्के जड़े। बतौर कप्तान सचिन तेंदुलकर की यह सर्वोच्च पारी है।

पांचवें स्थान पर नाम आता है वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स का जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1987 में 125 गेंदों में 181 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 16 चौके और 7 छक्के लगाए थे।



Source: Sports