fbpx

Rohit Sharma, Virat Kohli से लेकर भारत के इन पांच कप्तानों की लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन चौंक जाएंगे आप

भारतीय टीम को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में रोहित शर्मा के रूप में नया कप्तान मिल गया है. भारतीय टीम के नए कप्तान का ऐलान साउथ अफ्रीका दौरे के पहले हुआ है. भारतीय टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा को लग्जरी गाड़ियों का भी काफी शौक हैं. रोहित के अलावा भारत के कई कप्तान हैं जिन्हें लग्जरी गाड़ियों रखने का शौंक है और उनके कलेक्शन के बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे. आज हम आपको भारत के पांच कप्तानों और उनके लग्जरी कार कलेक्शन के बारे में बताएंगे.

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के लिमिटेड ओवर के नए कप्तान रोहित शर्मा को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है. रोहित शर्मा के पास स्कोडा लॉरा, बीएमडब्ल्यू M5, मर्सिडीज GLS 350D, बीएमडब्ल्यू X3 जैसी कारें हैं. वहीं रोहित शर्मा की सबसे पसंदीदा गाड़ी सवा तीन करोड़ की लैम्बॉर्गिनी है.

58809703_848401382159780_3779659551382719182_n.jpg

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के पास ऑडी की R8 है. इसके अलावा विराट के पास ऑडी की A6 स्पोर्ट्स सलून कार भी है. कोहली के कलेक्शन में टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

virat-kohli-and-his-cars-01.jpg

महेंद्र सिंह धोनी

भारत क्रिकेट के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बाइक्स का बहुत बड़ा शौक है. बाइक के अलावा धोनी के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं जिसमें हमर, लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2, ऑडी Q7, पजेरो से टोयोटा कोरोला तक जैसी लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं.

inside_mahendra4318-copy.jpg

अनिल कुंबले

टीम इंडिया के पूर्व कोच और महान स्पिलर जंबो अनिल कुंबले के पास भी कार के शौकीन हैं. कुंबले ने अपने करियर में कई दिग्गजों को फंसाया है वह धोनी के पहले टीम की कमान संभालते थे. उनके बास फोर्ड की एंडेवर और मर्सिडीज बेंज ई क्लास कार मौजूद हैं.

former-indian-cricketer-anil-kumble-during-the-155628.jpg

राहुल द्रविड़

अनिल कुंबले से पहले राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे. राहुल द्रविड़ के पास भी कई लग्जरी गाड़ियां हैं. उनके कार कलेक्शन में ऑडी Q5, बीएमडब्लू 5 सीरीज और ह्यूंदै की टक्सन जैसी कारें हैं.

mercedes-benz-gle.jpg

Source: Sports