तीन दिन नहीं, बस 90 मिनट में हो सकेगी ओमिक्रॉन वैरिएंट की जांच, IIT दिल्ली ने ईजाद की नई तकनीक
ओमीक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है। इसे रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों के प्रयास जारी हैं। इस बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के शोधकर्ताओं ने 90 मिनट के अंदर ओमीक्रॉन (Omicron) वैरिएंट की जांच करने वाली नई तकनीक विकसित की है। नई तकनीक सस्ती भी है और जल्द ही जांच के जरिए कोरोना के नए वैरिएंट का पता लगाने में भी सक्षम है।
क्या है नई तकनीक?
वर्तमान में ओमीक्रॉन वैरिएंट की जांच को तीन दिन या उससे अधिक समय लगता है। ये जांच जीनोम ‘सिक्वेंसिंग’ (Genome Sequencing) तकनीक के आधार पर होती है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली के कुसुम स्कूल ऑफ बॉयोलोजिकल साइंसेज के शोधकर्ताओं ने ओमीक्रॉन वैरिएंट की जांच के RT-PCR आधारिक एक नई तकनीक विकसित की है। ये नई तकनीक वायरस में उस म्यूटेशन (Mutation) को पता लगाने में सक्षम होगी वो भी केवल नब्बे मिनट के अंदर।
पेटेंट के लिए दायर की अर्जी
आईआईटी दिल्ली के कुसुम स्कूल ऑफ बॉयोलोजिकल साइंसेज के प्रो. विवेकानंद पेरुमल ने बताया कि “कोरोना (Corona) का नया वैरिएंट तेजी से फैल रहा है जिससे बचने के लिए सावधानी बरतने के साथ ही जांच भी आवश्यक है। इस नए आरटी-पीसीआर आधारित तकनीक का उपयोग करके, 90 मिनट के भीतर ओमीक्रॉन वैरिएंट की जांच करना आसान होगा।”
प्रो. विवेकानंद पेरुमल ने आगे बताया कि इस नई RT-PCR तकनीक के पेटेंट के लिए हमने अर्जी भी दायर कर दी है। इसके साथ ही हम कंपनी से किट तैयार करने के लिए भी चर्चा कर रहे हैं। ये नई तकनीक केवल 1000-1500 रुपये कि पड़ेगी जो वर्तमान की तकनीक से सस्ती है।
आईआईटी दिल्ली ने ही विकसित की थी पुरानी RT-PCR तकनीक
बता दें कि आरटी-पीसीआर तकनीक भी आईआईटी दिल्ली ने ही वर्ष 2020 में तैयार की थी। IIT दिल्ली ने वर्ष 2020 में कोरोना की जांच के लिए RT-PCR किट तैयार करने के लिए ICMRकी मंजूरी प्राप्त की थी। इसके बाद इसे सफलतापूर्वक बाजार में लॉन्च किया गया था।
अब तक 45 ओमीक्रॉन के मामले आए सामने
बता दें कि वर्तमान में ओमीक्रॉन के 45 मामले सामने आए हैं। पहले की तरह ही इस बार भी महाराष्ट्र (Maharashtra) में संक्रमण सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। इसके बाद राजस्थान ओमीक्रॉन (Omicron) के मामलों में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली (Delhi) में आज ही ओमीक्रॉन के चार नए मामले सामने आए हैं और यहाँ कुल संक्रमितों की संख्या 6 हो गई है।
Source: National