fbpx

विराट कोहली के साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में ब्रेक को लेकर BCCI ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

BCCI on Virat Kohli ODI Break: भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के आगामी साउथ अफ्रीका के वनडे सीरीज में ब्रेक पर जाने के खबर के बाद बीसीसीआई ने इसपर बड़ा बयान दिया है. बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि आगामी वनडे सीरीज से ब्रेक को लेकर कोई औपचारिक आग्रह नहीं किया गया है. भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली आगामी 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों के टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. यह टेस्ट सीरीज 15 जनवरी को खत्म होगी. इसके बाद 19 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरूआत होगी.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में बाएं पैर की मांस पेशियों में चोट लगने के बाद टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब खबरे इस तरह की आ रही है कि कोहली भी अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेंगे. कोहली का यह ब्रेक साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज के दौरान होगा. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कोहली ने वनडे मैचों में नहीं खेलने को लेकर अबतक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली या सचिव जय शाह को कोई औपचारिक आग्रह नहीं भेजा है. अगर बाद में कोई फैसला किया जाता है या भगवान ना करे वह चोटिल हो जाता है तो फिर अलग बात है.

परिवार भी कोहली के साथ जाएगा

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि कप्तान के कोहली अपने परिवार के साथ साउथ अफ्रीका की यात्रा करेंगे. अगर टेस्ट सीरीज के दौरान बायो बबल में सुरक्षित या थकान महसूस करेंगे या ब्रेक लेना चाहेंगे तो वह निश्चित तौर पर चयन समिति के अध्यक्ष और सचिव (शाह) को सूचित करेगा जो चयन समिति के समंवयक हैं.

इसके अलावा कोहली की बेटी वामिका का 11 जनवरी को जन्मदिन है. ऐसे में बेटी के पहले जन्मदिन के मौके पर वनडे और टी20 सीरीज से ब्रेक भी ले सकते हैं. कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में अपना 100वां टेस्ट मैच बी खेलेंगे.



Source: Sports