रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कथित विवाद को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान,जानिए क्या कहा
भारतीय क्रिकेट टीम 17 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी। लेकिन उससे पहले टीम की कप्तानी को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन द्वारा विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कथित विवाद के बारे में भी ट्वीट किया गया। ट्वीट में अजहरुद्दीन ने लिखा- विराट कोहली ने सूचित किया है कि वह एकदिवसीय सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है और रोहित शर्मा आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है ।ब्रेक लेने में कोई बुराई नहीं है लेकिन क्या यह समय ब्रेक के लिए उचित है।
इस मामले में अब केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के कथित विवाद को लेकर कहा कि खेल सर्वोपरि है और खेल से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं है। उन्होंने कहा मैं आपको यह जानकारी नहीं दे सकता कि किस खेल में किन खिलाड़ियों के बीच क्या सब चल रहा है।यह संबंधित संघ या बोर्ड का काम है |जानकारी दें तो ज्यादा बेहतर होगा।
इस कथित विवाद को लेकर कई और क्रिकेटर ने अपना बयान दिया है भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच बताई जा रहे कथित विवाद को लेकर कहा कि अगर रोहित और कोहली एक साथ नहीं खेल रहे हैं तो टीम इंडिया को नुकसान होगा।
T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले विराट कोहली ने बता दिया था कि 20-20 वर्ल्ड कप के इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे ।लेकिन टेस्ट और वनडे कप्तानी करते रहेंगे और बतौर प्लेयर T20 में भी योगदान देते रहेंगे। बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली के मुताबिक दो वाइट फॉर्मेट के लिए दो कैप्टन कहीं से भी ठीक नहीं होता इसलिए उन्हें वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया गया था। विराट कोहली ने जब 48 घंटे के अंदर कोई जवाब नहीं दिया तब उनसे कप्तानी छीन कर रोहित शर्मा को दे दी गई। तभी से इन दोनों के बीच कई तरह के कथित विवाद सामने आ रहे हैं।
Source: Sports