ग्रैमी विजेता गायिका को थी एडल्ट वीडियोज की लत, दिमाग पर पड़ा था गहरा असर
अमेरिकन पॉप सिंगर और गैमी विजेता बिली इलिश (Billie Eilish) इन दिनों अपने एक खास इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में हैं। बिली इलिश (Billie Eilish) युवाओं की पहली पसंद हैं। उनके हर गाने को हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक पसंद किया जाता हैं। अपने हालिया इंटरव्यू में अमेरिकल सिंगर ने इस बात का जिक्र किया है कि कैसे पोर्न अपके जीवन पर बुरा असर डालती हैं। सीरियस एक्सएम रेडियो पर प्रसारित होने वाले हॉवर्ड स्टर्न शो में उन्होंने पोर्न की अपनी लत के बारे में खुलकर बात की है। इंटरव्यू के दौरान इलिश अपने साथ घटित एक घटना पर खुले विचारों के साथ चर्चा करती नजर आई। सिंगर और सॉन्गराइटर बिली एलिश ने पोर्नोग्राफी को लेकर अपनी लत के बारे में बड़ा खुलासा किया है। इलिश ने खुद के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उनकी जिंदगी इसी पोर्न की वजह से तबाह हो गई थी।
आपको बता दें बिली एलिश, जो 18 दिसंबर को 20 साल की होने जा रही हैं, सिर्फ 4 साल की उम्र में ही उन्होंने अपना पहला गाना लिख दिया था. इतना ही नहीं, सिर्फ 8 साल की उम्र में म्यूजिक टैलेंट शो में भी उन्होंने भाग लेना शुरू कर दिया था। और 8 की उम्र में वह म्यूजिक टैलेंट शो में भाग लेने लगी थीं. साल 2019 में ग्रैमी अवॉर्ड्स में उन्हें 6 कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया. जिनमें से उन्होने 5 कैटगरी में अवार्ड जीता।
यह भई पढ़ें- एक ही फिल्म में नजर आ चुके हैं रणबीर-टाइगर-सोनम, 27 साल पहले किया था इस गाने में अभिनय
Source: Education