हेमा मालिनी बोलीं- अयोध्या और काशी के बाद मथुरा में भी बने भव्य मंदिर
मथुरा. जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे चुनावी मुद्दे गरमाने लगे हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण के बाद मथुरा में मंदिर निर्माण की तैयारी को लेकर बयान देकर सियासी माहौल को गरमा दिया था। इसी कड़ी में अब मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने भी अयोध्या और काशी के बाद मथुरा मंदिर का राग अलापा है। इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हेमा मालिनी ने कहा है कि श्रीराम जन्मभूमि और काशी के कायाकल्प केे बाद अब स्वाभिक रूप से मथुरा भी बहुत महत्वपूर्ण है। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का हवाला देेते हुए कहा कि उम्मीद है कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र मथुरा में भी भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनेगा।
भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि और काशी का कायाकल्प होने के बाद अब स्वाभाविक रूप से मथुरा भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक आमंत्रण पर मैं काशी जा रही हूं। पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सांसद ने कि प्यार और स्नेह के प्रतीक भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा की सांसद होने के नाते मैं तो यही कहना चाहती हूं कि भव्य मंदिर होना चाहिए। वहां एक मंदिर पहले से ही है। जिस तरह पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को विकसित कराया है। उसी तरह मथुरा के मंदिर को भी नया रूप दिया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि काशी विश्वनाथ का कायाकल्प और पुनर्विकास का परिवर्तन बहुत कठिन था। यह पीएम मोदी की दूरदर्शिता को दर्शाता है। मथुरा में भी ऐसा ही होगा।
केशव प्रसाद मौर्य ने दिया था ये बयान
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर का निर्माण जारी है और मथुरा में भी मंदिर निर्माण की तैयारी है। इसके बाद उन्होंने कहा कि ये चुनाव नहीं आस्था का विषय है। जिस तरह से अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जा रहा है और वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम चल रहा है। उसी तरह अब हम मथुरा में भी श्री कृष्ण जन्मभूमि पर एक भव्य मंदिर के निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हालांकि ये बीजेपी का चुनावी मुद्दा नहीं हैं। उनके इस बयान के बाद सियासी माहौल थोड़ा गरमा गया था। वहींं, हेमा मालिनी मथुरा मंदिर की बात कहकर मामले को तूल दे दिया है।
यह भी पढ़ेें- 25 को अमेठी आएंगे स्मृति ईरानी और नितिन गडकरी, देंगे अरबों रुपए की योजनाओं की सौगात
महिलाओं के मन की बात
उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में… कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय : इस लिंक पर – https://forms.gle/PHsay4TdHhTSUMAF6
Source: Lifestyle