fbpx

पहिये में शॉल फंसने से बाइक सवार महिला की मौत

हरदोई. सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ही एक सड़क हादसा हो गया। शाहाबाद के गढ़िया की सीमा (32) शर्मा की तबीयत खराब थी। पति रामू बाइक से हरदोई तक पत्नी की दवाई लेने जा रहा था। पत्नी उसके साथ ही थी। शाम को दवा लेकर वापस लौटते समय हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर देहात क्षेत्र में सीमा की शॉल बाइक पहिये में फंस गई। इससे बाइक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिसमें सीमा घायल हो गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सिर पर चोट आने से गंभीर रूप से घायल

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़िया निवासी रामू दिल्ली में मजदूर है। वह दो दिन पूर्व दिल्ली से पत्नी सीमा के साथ गांव लौटा था। सोमवार को वह बाइक से पत्नी को लेकर हरदोई आया था। देर रात दोनों बाइक से गांव लौट रहे थे।शाहजहांपुर मार्ग पर असिगांव के पास सीमा की शॉल बाइक के पिछले पहिये में फंस गई। इससे सीमा बाइक से नीचे जा गिरी। सिर पर चोट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। रामू राहगीरों की मदद से सीमा को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। मंगलवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें: किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती ने कहा, 2022 में भाजपा की एक बार पुनः पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी

ये भी पढ़ें: श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण से पहले निकलेगी शिव बारात, आकर्षण का केंद्र होगी श्रीकृष्ण-राधा की झांकी