fbpx

DDA Housing Scheme: दिल्ली में आ चुकी है 18,000 फ्लैट की स्कीम, आपको भी मिल सकता है सपनों का घर। जानें घरों की कीमत और कहां करना होगा अप्लाई।

DDA Housing Scheme: अगर आप नए साल में दिल्ली में फ्लैट या घर खरीदने का प्लान बना रहे है तो DDA या Delhi Development Authority आपके लिए एक ऑफर लाया है जिसमे 18000 फ्लैट्स उपलब्ध है। ऐसा माना जा रहा है कि पुरानी आवासीय योजनाओं में जो फ्लैट्स नहीं बिक पाए थे उन्हें इस योजना का हिस्सा बनाया गया है। DDA Housing Scheme में चार श्रेणियों – उच्च आय समूह (HIG) फ्लैट, मध्यम आय समूह (MIG), निम्न आय समूह (LIG) और जनता फ्लैट्स (Janta flats) आप खरीद सकते है। यह फ्लैट्स साउथ दिल्ली के जसोला के साथ साथ द्वारका, रोहिणी और नरेला जैसी जगहों पर उपलब्ध है। DDA के अनुसार , वसंत कुंज, जसोला, पश्चिम विहार और द्वारका में 202 उच्च आय समूह के 3BHK फ्लैट उपलब्ध हैं, जिन्हे आप 81 लाख रुपये से लेकर 2.1 करोड़ रुपये तक की कीमत दे कर खरीद सकते है। इनके साथ साथ अन्य तीन 2BHK फ्लैट्स वसंत कुंज में उपलब्ध हैं, जबकि मध्यम आय समूह के लिए 2BHK फ्लैट द्वारका, नरेला और रोहिणी में उपलब्ध हैं जिनकी संख्या 976 है।



कौन कर सकता है अप्लाई?

DDA Housing Scheme में अप्लाई करने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है और आपकी उम्र 18 या उससे ज़्यादा होना जरुरी है। इसके साथ साथ अगर आपके पास पहले से दिल्ली में 67 वर्ग मीटर से ज्यादा का प्लाट या फिर फ्लैट है तो आप इस स्कीम में अप्लाई करने योग्य नहीं है।

कहाँ कर सकते है अप्लाई

DDA की ऑफिशियल वेबसाइट https ://dda.gov.in पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस स्कीम से जुडी बातें और अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें। ऑफिसियल वेबसाइट सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके तहत आपको अपना आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस संबधित जानकारी देनी होगी।



Source: National

You may have missed