PM Modi का बड़ा ऐलान, 3 जनवरी से 15-18 वर्ष आयु वाले बच्चों को लगेगी वैक्सीन, 10 जनवरी से फ्रंट लाइन वर्करों को प्रिकॉशन डोज
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus )से जंग और ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित ( PM Narendra Modi ) किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, इस खतरे से पैनिक होने की बजाय सावधान रहें। उन्होंने कहा कि, भारत में भी कई लोगों के ओमीक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है। ‘मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि panic नहीं करें सावधान और सतर्क रहें।’ मास्क और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर पर धुलना, इन बातों को याद रखें। इस दौरान पीएम मोदी तीन बड़े ऐलान किए।
पीएम मोदी का बड़ा ऐलान
देश में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीन लगेगी। यही नहीं 10 जनवरी हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज दी जाएगी। इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से ग्रसित नागरिकों को उनके चिकित्सकों की सलाह पर प्रिकॉशन डोज दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः
कोरोना ने फिर बढ़ाई मुश्किल, दिल्ली-मुंबई में टूटा 6 महीने का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ेँः Omicron के खतरे के बीच दिल्ली में Christmas की रौनक फीकी, घरों से कम निकले लोग
– भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था।
– ये देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है
– कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है
– जबकि दूसरा हथियार है वैक्सीनेशन
– वर्तमान में ओमिक्रॉन की चर्चा जोरों पर है। विश्व में इसके परिणाम भी अलग-अलग है। भारत के वैज्ञानिक भी इस पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। हमारी वैक्सीनेशन को 11 महीने पूरे हो गए हैं। इसके आधार पर कुछ निर्णय लिए गए हैं।
Source: National