fbpx

Yamaha FZS25 को कंपनी ने दो नए कलर में किया पेश, Bajaj Pulsar N250 को देती है टक्कर, जानें क्या है नई कीमत

भारत में आज जापान की वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने FZS25 मॉडल को अपडेट कर लॉन्च कर दिया है। जापानी बाइक निर्माता ने अपनी इस नेक्ड क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिल में दो नए रंग विकल्प मैट कॉपर और मैट ब्लैक जोड़े हैं। वहीं कंपनी ने FZ25 को भी अपडेट किया है। जिनकी कीमत क्रमश 1,43,300 रुपये और 1,38,800 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

बता दें, FZ25 को रेसिंग ब्लू और मैटेलिक ब्लैक के रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जबकि मैट कॉपर और मैट ब्लैक के नए रंगों को FZS25 के साथ पेश किया जाएगा। नए रंग विकल्पों के अलावा इन क्वार्टर-लीटर नेकेड स्ट्रीटफाइटर में कुछ भी नहीं बदला गया है। लॉन्च किए गए दोनों डुअल-टोन कलर ऑप्शन बाइक की स्पोर्टी अपील को बढ़ाते हैं। वहीं कंपनी ने लुक्स को बढ़ाने के लिए बाइक को एलॉय रिम से लैस किया है, जो इनकी स्पोर्टी अपील को बढ़ाते हैं,।

 

समान इंजन के साथ मिलते हैं ये फीचर्स

यामाहा FZ25 में 249cc का एयर-कूल्ड , SOHC, सिंगल-सिलेंडर युक्त इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 20.5 bhp की पॉवर और 6,000rpm पर 20.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सस्पेंशन ड्यूटी को फ्रंट की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक द्वारा पूरा किया जाता है। मोटरसाइकिल दोनों सिरों पर 17 इंच के एलॉय व्हील से लैस है। जो 100 सेक्शन फ्रंट और 140 सेक्शन रियर रबर के साथ आती हैं।

ये भी पढ़ें : Tata Punch को टक्कर देने आ रही है Maruti Baleno पर बेस्ड नई SUV, कीमत हो सकती है 6 लाख से भी कम

 

बतौर फीचर्स इन बाइक्स में ऑल-एलईडी इल्यूमिनेशन, नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अंडर काउलिंग और इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड जैसे फीचर्स दोनों वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर पेश किए गए हैं। वहीं टॉप-स्पेक S वैरिएंट में अन्य हार्डवेयर जैसे लॉन्ग वाइज़र, हैंडल ग्रिप्स पर ब्रश गार्ड और गोल्डन अलॉय व्हील्स को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें : Ola Electric Scooter की पेमेंट के लिये आज से खुल रही हैं विंडो, जानें कैसे कर सकते हैं स्कूटर को घर लाने का प्रोसेस पूरा



Source: Education