fbpx

जानिए कैसे मिलता है लाखों का सालाना पैकेज, छत्तीसगढ़ की चिंकी की जुबानी

ताबीर हुसैन @ रायपुर. छत्तीसगढ़ के तखतपुर की रहने वाली चिंकी कारडा को सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी एटलासियन ने 57 लाख रुपए सालाना पैकेज में हायर किया है। मल्टीनेशनल कंपनियां यूं ही किसी को हायर नहीं करती। पढि़ए चिंकी की जुबानी- यह मेरा पहला ही ऑफ कैम्पस प्लेसमेंट था। मैं अभी इंटर्नशिप कर रही हूँ और फाइनल ईयर में हूं। तीन फेज में यह जॉब मिली। सबसे पहले शॉर्ट लिस्ट। फिर ऑनलाइन टेस्ट और उसके बाद तीन राउंड में इंटरव्यू। कॉलेज में प्रोग्राम सी पढ़ाया जाता था मैंने सी प्लस प्लस की अलग से पढ़ाई की। सेकण्ड ईयर से मैंने कोडिंग सीखी। कोविड के चलते पढ़ाई घर पर ही ऑनलाइन हुई। मैं घर से बाहर कम निकलती थी। पढ़ाई में फोकस्ड रही। बाहर कम निकलने को लेकर पैरेंट्स रामचन्द्र कारडा-कांता कारडा हाउसवाइफ चिंतित रहते थे। वे सोचते थे कि मैं इतनी तल्लीनता से पढ़ाई कर रही हूं। इसका कॅरियर बेहतर बन जाए। अब वे काफी खुश हैं। बताते चलें कि माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनी के अलावा अन्य कंपनियों को भी ट्रिपलआईटी रायपुर संस्थान से तैयार इंजीनियर पहली पसंद बन रहे हैं। अब एटलासियन कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट का तिलस्म तोड़ संस्थान से तैयार इंजीनियर चिंकी को दिया 57 लाख पैकेज दिया। लगातार चौथे साल संस्थान का 100त्न प्लेसमेंट रहा। इस साल की खास बात यह रही कि एटलासियन कंपनी के चलते हाईएस्ट पैकेज 57 लाख रुपए सालाना तक चला गया। अब तक माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले 2 साल में 43-43 लाख रुपए वार्षिक था।

पैरेंट्स इंजीनियर, कम्प्यूटर मुझे पसंद था

ग्रेटर नोएडा की अनन्या अनन्या सक्सेना माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्न कर रही हैं। उन्हें लगभग 4& लाख रुपए सालाना पैकेज जॉब ऑफर हुआ है। वे कहती हैं, मुझे एक टेस्ट और देना होगा। मेरे पैरेंट्स निशिथ मोहन-गीतिका मोहन भी इंजीनियर हैं। मुझे कम्प्यूटर में शुरू से इंट्रेस्ट रहा इसलिए मैंने भी यही फील्ड चुनी।

कम्प्यूटर साइंस में पैकेज ग्रोथ

2019 32 लाख रुपए

2020 43 लाख रुपए

2021 43 लाख रुपए

2022 57 लाख रुपए

– नोट पैकेज सालाना है।

फैक्ट फाइल

टोटल ऑफर 105+
टोटल कम्पनियां 45+
हाईएस्ट सीटीसी 57 एलपीए
एवरेज सीटीसी 12.61 एलपीए
एवरेज सीटीसी (टॉप 50) 18.19 एलपीए

एवरेज सीटीसी (टॉप 25) 20.67 एलपीए

112 में 74 छात्रों ने दिखाई प्लेसमेंट में रुचि

कुल छात्र 112

कम्प्यूटर साइंस 59 ( प्लेसमेंट इंट्रेस्ट 4&)

इलेक्ट्रॉनिक 5& ( प्लेसमेंट इंट्रेस्ट &1)



Source: Education