PES vs ISL Dream11 Prediction: एलेक्स हेल्स बन सकते हैं मैच के हीरो, ऐसे बनाएं अपनी फैंटेसी टीम
PSL 2022: पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत हो चुकी है। इस टी-20 लीग में फैंस को रोजाना रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में आज पेशावर जल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग 2022 का पांचवा मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अपने एकमात्र गेम में, पेशावर जल्मी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स पर करीबी जीत दर्ज की थी। वहीं अगर बात करें इस्लामाबाद यूनाइटेड की तो वो इस सीजन का अपना पहला मैच खेलने जा रही है। इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम पिछले सीजन में नॉकआउट में पहुंची थी लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
Pitch Report: कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी रही है। इस टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर करीब 173 रन है। स्पिनरों के लिए इस पिच पर कम मदद है और नई गेंद से तेज गेंदबाजों को कुछ मूवमेंट मिल सकता है। एलेक्स हेल्स बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने बीबीएल में शानदार बल्लेबाजी की है। वह इस मैच में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जैक कैलिस ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम XI
PES vs ISL Dream11 Match Top Picks: टॉम कोहलर-कैडमोर, रहमानुल्ला गुरबाज, एलेक्स हेल्स (कप्तान), हैदर अली, शेरफेन रदरफोर्ड, हुसैन तलत (उपकप्तान), शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर,
हसन अली, उस्मान कादिर, पैट्रिक ब्राउन
Peshawar Zalmi Probable Playing XI: टॉम कोहलर-कैडमोर (विकेटकीपर), यासिर खान, हैदर अली, शोएब मलिक (सी), हुसैन तलत, शेरफेन रदरफोर्ड, बेन कटिंग, सोहेल खान, पैट्रिक ब्राउन, समीन गुल,
उस्मान कादिर।
Islamabad United Probable Playing XI: एलेक्स हेल्स, पॉल स्टर्लिंग/कॉलिन मुनरो, रहमानुल्ला गुरबाज, आजम खान (विकेटकीपर), शादाब खान (सी), आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, हसन अली,
फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, मूसा खान
Source: Sports