fbpx

पीएम किसान निधि की 11 वीं किश्त- बजट में 3 हजार करोड़ का इजाफा

भोपाल. किसानों के लिए बजट एक सौगात लेकर आया है, क्योंकि इस बजट में पीएम किसान योजना के लिए करीब 3 हजार करोड़ रुपए का इजाफा किया गया है, इससे मध्यप्रदेश के लाखों किसानों को लाभ मिलेगा, अब किसानों को पीएम किसान निधि की 11 वीं किश्त के रूप में 2-2 हजार रुपए अप्रैल 2022 के पहले सप्ताह में मिलेंगे। हालांकि बजट में करोड़ों रुपए की बढ़ोतरी की गई है, लेकिन सम्मान निधि में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं हुई है।

जनवरी में हुई मिली थी 10 वीं किश्त, अब 11 वीं का इंतजार
मध्यप्रदेश में किसानों को जनवरी में किसान सम्मान निधि की 10 वीं किश्त मिल गई थी, अब किसानों को 11 वीं किश्त का इंतजार है, बताया जा रहा है कि 11 वीं किश्त किसानों को अप्रैल माह की शुरूआत में ही मिल जाएगी, इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को समृद्ध बनाकर खेती को बढ़ावा देना है। किसान सम्मान निधि की किश्त किसानों को हर चार माह में एक बार मिलती है, यानि 2-2 हजार रुपए कर तीन बार में छह हजार रुपए किसानों को दिए जाते हंै। इसके बाद 12 वीं किश्त अगस्त फिर 13 वीं किश्त दिसंबर में मिलेगी, इस प्रकार किसानों के खाते में ऑनलाइन छह हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।

68 करोड़ रुपए हो गई सम्मान निधि की राशि
भले ही बजट में किसान सम्मान निधि की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। लेकिन जहां किसान सम्मान निधि का बजट 65 करोड़ रुपए का था, उसे बढ़ाकर अब 68 हजार करोड़ रुपए कर दिया गया है, इससे निश्चित ही अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें : आज से 15 फरवरी तक ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, मोबाइल में भी देख लें मैसेज

11.37 करोड़ किसानों को मिला लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ 11.37 करोड़ किसानों को मिला है, इनके खाते में करीब 1.58 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं, 10 वीं किश्त के रूप में करीब 10 करोड़ किसानों को लाभ दिया गया था, इस योजना के तहत इंकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले व्यक्ति, वकील, डॉक्टर और सीए व केंद्र व राज्य सरकार के साथ पब्लिक सेक्टर कंपनियों केे कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों को भी किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं दिया जाता है।