fbpx

Punjab Assembly Elections 2022: पीएम मोदी आज करेंगे वर्चुअल रैली, 18 विधानसभा सीटों के लोगों को करेंगे संबोधित

पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा अपना पूरा जोर लगा रही है। मंगलवार यानी 8 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। ये रैली पंजाब की 18 विधानसभा सीटों के लोगों के लिए रहेगी। भारतीय जनता पार्टी ने एक बयान में कहा कि पीएम मोद की रैली के लिए सभी 18 विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन लगाई गई है।करीब 50,000 लोगों के मोदी का भाषण देखने और सुनने की उम्मीद है। बयान में कहा गया है कि आने वाले दिनों में पार्टी ने प्रधानमंत्री की कई रैली आयोजित करने का कार्यक्रम बनाया है।

पीएम पहले भी गए थे पंजाब:

पीएम मोदी कुछ दिनो पहले भी पंजाब के दौरे पर गए थे लेकिन वे दौरा असफल रहा था और पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक एक बड़ा मुद्दा भी बना था। मोदी यहां विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और एक रैली को संबोधित करने के लिए पंजाब पहुंचे थे लेकिन, फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों के काफिले के चलते उन्हें वापिस आना पड़ा था।

यह भी पढ़ें-UP Assembly Elections 2022 : PM Modi की पहली फिजिकल रैली अचानक रद्द, वर्चुअल संवाद में बोले- हमने दिया सबको बराबरी का हक

इन नेताओं का भी दौरा:

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी पंजाब आएंगे। नड्डा 12 और 17 फरवरी को पंजाब में कई कार्यक्रम करेंगे। आपको बता दें कि पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को चुनाव होगा। इन 117 सीटों पर गठबंधन में भाजपा 73, पंजाब लोक कांग्रेस 29 पर चुनाव लड़ रही है। अन्य सीटों पर शिअद संयुक्त के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा, कहा- कोरोना महामारी पर भी कांग्रेस ने की राजनीति



Source: National

You may have missed