fbpx

दिल्ली में अब फ्रूट जूस की तरह टेट्रा पैक में मिलेगी शराब, जानिए कब से शुरू होगी बिक्री

नई आबकारी नीति लागू होने के बाद दिल्ली में शराब की दुकानों से लेकर कीमतों में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। राजधानी में शराब के कई तरह के नए ब्रांड भी रजिस्टर हुए हैं। इस बीच शराब पीने वालों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल अब दिल्ली में फ्रूट ज्यूस की तरह शराब भी टेट्रा पैक में मिलेगी। ट्रेटा पैक में शराब की बिक्री को लेकर आबकारी विभाग ने मंजूरी दे दी है। ऐसा पहली बार होगा, जब इस तरह के पैक में शराब मिलेगी। वहीं इस तरह के फैसले से शराब बिक्री करने वालों को फायदे की उम्मीद जताई जा रही है।

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से आबकारी नीति में किए गए बदलाव के बाद से ही शराब पीने वालों और दुकानदारों के लिए अगल-अलग बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में एक और बदलाव जुड़ गया है, जिसे अच्छा दोनों के लिए अच्छा माना जा रहा है। इस बदलाव के तहत अब दिल्ली में टेट्रा पैक में शराब उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें – शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, आज से दो दिन बंद रहेंगी शराब और बीयर की दुकानें

अप्रैल से शुरू होगी बिक्री
आबकारी विभाग की ओर से शराब के टेट्रा पैक को हरी झंडी दिखा दी गई है। माना जा रहा है कि इस मंजूरी के बाद अब अप्रैल से इनकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी। खास बात यह है कि ऐसा पहली बार होगा, जबकि शराब टेट्रा पैक में उपलब्ध होगी।

इस वजह से अप्रैल से शुरू होगी बिक्री
शराब के टेट्रा पैक की बिक्री के अप्रैल से शुरू होने के पीछे भी बड़ी वजह है। दरअसल वित्तीय वर्ष की शुरुआत दिल्ली में इसी महीने से होती है।ऐसे में शराब का कारोबार करने वाली सभी कंपनियां 1 अप्रैल से ही अपने ब्रांड को रजिस्टर कराएंगी।

कीमतों पर भी पड़ेगा असर
इस नए बदलाव से कई फायदे बताए जा रहे हैं। जैसे शराब की बोतलों के अक्सर टूटने की आशंका होती है। कई बार हाथ से बोतल गिरने पर ग्राहक को इसका नुकसान उठाना पड़ता है, लेकिन टेट्रा पैक उनके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा।

यह पकड़ने में हल्का तो होगा ही साथ ही इसके गिरकर नुकसान की आशंका भी काफी कम होगी। इसके अलावा जो सबसे बड़ा फायदा होगा वो कीमत का। दरअसल ट्रैटा पैक में मिलने वाली शराब परंपरागत बोतलों से सस्ती भी होती है।

राजधानी दिल्ली में खुल चुकीं 552 दुकानें
राजधानी दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू होने के बाद से शराब की 552 नई दुकानें खुल चुकी हैं। इसके साथ ही शराब के कारोबार का नीजिकरण भी हो गया है।

यहां सिर्फ निजी दुकानों पर ही शराब की बिक्री होती है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने 849 दुकानों का आवंटन किया था, जिनमें से 552 दुकानें खुल चुकी हैं। यानी आधे से अधिक दुकाने खुल चुकी हैं।

अब तक शराब के विभिन्न 692 ब्रांड रजिस्टर हो चुके हैं। इनमें व्हिस्की के 219, रम के 46, बीयर के 88, वोदका के 67, वाइन के 216 औ ब्रांडी के 6 ब्रांड शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – दिल्ली में अब सिर्फ 3 दिन ही होगा ड्राई डे, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश



Source: National