fbpx

भोलेनाथ की पाना चाहते हैं कृपा तो इस महाशिवरात्रि पर आजमा सकते हैं ये उपाय

हर वर्ष कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 1 मार्च को पड़ रहा है। महाशिवरात्रि का पर्व हिन्दू धर्म में एक विशेष महत्व रखता है। हर साल इस दिन शिवशंकर के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है। माना जाता है कि जो भी भक्त शिवरात्रि के इस पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करता है, उसके सब मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं उन खास उपायों के बारे में जिन्हें आजमाकर आप शिव जी की विशेष कृपा हासिल कर सकते हैं…

  • जिन लोगों को बहुत कोशिशों के बावजूद संतान की प्राप्ति नहीं हो पा रही है, वे पति-पत्नी शिवरात्रि के दिन गेंहू के आटे से 11 शिवलिंग बनाकर साथ में उन पर 11 बार जलाभिषेक करें। इस उपाय को करने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं।

  • अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में कभी अनाज कम न पड़े और हमेशा भंडार भरा रहे, तो आप महाशिवरात्रि के दिन अपनी क्षमतानुसार कुछ गरीबों को भोजन खिलाएँ। ऐसा करने वाले जातकों के घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती हैं। और साथ ही पितरों की आत्मा को भी शांति मिलती है।

 

santan-prapti.jpg

  • अगर आपका रुपया काफी समय से कहीं अटका हुआ है, तो उस रुके हुए धन की प्राप्ति हेतु भी एक आसान उपाय कर सकते हैं। भगवान शिव का प्रिय वाहन नंदी है, तो ऐसे में आप किसी बैल को शिवरात्रि के दिन हरा चारा खिलाएं। इससे आपका पैसा जल्द लौट आएगा।

  • घर के कलह-क्लेश से परेशान लोग महाशिवरात्रि के दिन अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में शिवजी के परिवार की तस्वीर लगाएँ। इससे आपके घर में सुख-शांति बनी रहने के साथ ही परिवार में सभी सदस्यों के विचार भी शुद्ध होंगे।

shiva-parvati-father-mother.jpeg

  • भगवान आदियोगी को समर्पित शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर दही से अभिषेक करने से धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होती है।

यह भी पढ़ें: हस्तरेखाशास्त्र: हाथ की ये रेखाएं व्यक्ति को बनाती हैं भाग्यशाली, जानिए इनका मतलब



Source: Education

You may have missed