fbpx

मैं अस्पताल में हूं, खाते में रुपए जमा करा दो

जयपुर. Jaipur Crime News : शहर में जालसाज रोजाना नए-नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाकर ठग रहे हैं। वैशाली नगर थाना इलाके एक व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट हैक कर मैसेंजर पर दोस्तों और रिश्तेदारों से मदद के बहाने साठ हजार रुपए हड़प लिए। जब रिश्तेदारों ने व्यक्ति को फोन किया तब जालसाजी का पता चला। इस पर पीड़ित पदमावती कॉलोनी, निर्माण नगर निवासी विक्रमम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पीड़ित ने बताया कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक कर किसी ने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेंजर पर मैसेज कर दिया कि वह अस्पताल में है और रुपयों की जरूरत है। दोस्तों और रिश्तेदारों ने दिए गए अकाउंट नंबर पर साठ हजार रुपए जमा करवा दिए। ठगी का पता तब लगा जब पीड़ित के हॉस्टल की एक लड़की ने फोन कर रुपए जमा करवाने को कहा। पीड़ित ने बताया कि बदमाश ने पांच-पांच हजार रुपए मांगे, इसलिए किसी को शक नहीं हुआ।



Source: Education

You may have missed