fbpx

इन 5अभिनेताओं ने की, काफी कम उम्र की लड़की से शादी, कोई 27 तो कोई 22 साल है छोटी

बॉलीवुड की कई ऐसी जोड़ियां हैं जो अपने पार्टनर की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। वहीं ऐसे भी कई अभिनेता हैं जो एक नहीं बल्कि तलाक लेने के बाद दो से तीन शादी करने के वजह से भी चर्चा में रह चुके हैं। इतना ही नहीं कई कलाकारों ने तो अपने से काफी छोटी लड़की के साथ शादी की है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही जोड़ियों से रूबरू करवाते हैं जिन्होंने अपने से काफी छोटी लड़की से शादी की।

सैफ अली खान- करीना कपूर
बॉलीवुड की सबसे शानदार जोड़ी की लिस्ट में सैफ अली खान और करीना कपूर खान का नाम सबसे टॉप लिस्ट में है। इनकी उम्र के बीच का अंतर एक- दो नहीं बल्कि पूरे 10 साल का है। दोनों ने एक दूसरे को पाने के लिये भागने तक का फैसला ले लिया था।
मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर
बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन ने पिछले साल अपने से 27 साल छोटी लड़की से शादी की थी। अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मिलिंद ने काफी समय से अंकिता कंवर को डेट कर रहे थे इसके बाद आखिरकार उनसे शादी कर ली। बता दें कि 52 वर्षीय मिलिंद और 27 वर्षीया अंकिता कंवर के शादी करने के बाद महज 3 साल के बाद ही टूट गई ।

दिलीप कुमार- सायरा बानो
बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ियों में से एक जोड़ी दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी हर किसी के लिये एक मिसाल है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस जोड़ी के बीच 22 साल का अंतर है। दिलीप कुमार ने सायरा बानो से जब शादी कि तो उनकी उम्र 44 साल थी और सायरा बानो सिर्फ 22 साल की। लेकिन इन दोनों के बीच का प्यार आपको हमेशा किसी भी कार्यक्रम के दौरान देखने को मिल सकता है।
शाहिद कपूर-मीरा राजपूत
बॉलीवुड के क्यूट कपल्स की लिस्ट में शामिल शाहिद और मीरा की जोड़ी का नाम भी आता है। इस जोड़ी के बीच 13 साल का अंतर है। खास बात यह है कि इनकी लव मैरिज नहीं बल्कि अरेंज मैरिज हुई है।
मान्यता दत्त और संजय दत्त
मान्यता दत्त और संजय दत्त के बीच 20 साल का अंतर है। भले ही उम्र के फासले ज्यादा हो पर दोनों के प्रति प्यार की कोई सीमा नही है। मान्यता ने खुद से 20 साल बड़े संजय दत्त के साथ शादी की। इनकी शादी के 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं और दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की बेहतरीन जोड़ियों में गिनी जाती है।



Source: Education