fbpx

6 लाख से भी सस्ती Tata की इस एसयूवी ने छुड़ा दिए Hyundai Creta के पसीने! देती है 19Km का माइलेज और सेफ़्टी जबरदस्त

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors उन चुनिंदा ब्रांड्स में से एक है जो बाजार के धीमा होने के बावजूद तेजी से ग्रोथ दर्ज कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कंपनी का व्हीकल लाइनअप, जो कि अब पूरी तरह से बदल चुका है। इसके अलावा तकरीबन हर सेग्मेंट में कंपनी की एंट्री और एग्रेसिव मार्केटिंग ने भी बिक्री चार्ज को काफी उंचाई दी हैं। बीते फरवरी महीने में टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी Punch की रिकार्डतोड़ बिक्री दर्ज करते हुए Hyundai Creta को जबरदस्त टक्कर दी है।

हालांकि ये दोनों अलग-अलग साइज सेग्मेंट की गाड़ियां हैं, लेकिन जिस तरह से पंच ने ग्राहकों के बीच अपनी पकड़ बनाई है उससे ये साफ है कि ये लंबी रेस का घोड़ा है। बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते फरवरी महीने में जहां Hyundai ने Creta के कुल 9,606 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है वहीं Tata Punch के 9,592 यूनिट्स बेची गई है। इन दोनों में महज 14 यूनिट्स का अंतर है, जो कि बहुत ही मामूली है। क्रेटा की बिक्री पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 23% कम हो गई है, जो कि पिछले साल के फरवरी महीने में 12,428 यूनिट्स थी।

यह भी पढें: हैरान कर देगा Innova का नया अवतार, जल्द लॉन्च होगी नई कार

स्पोर्ट यूटिलिटी सेग्मेंट देश में सबसे तेजी से मशहूर हो रहा है और इस सेग्मेंट में Tata Nexon सबसे बेहतर परफॉर्म करने वाली मॉडल बनकर उभरी है। ये फरवरी महीने में देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है, इस दौरान इसके कुल 12,259 यूनिट्स की बिक्री की गई है। वहीं 10,212 यूनिट्स के साथ Hyundai Venue दूसरे पायदान पर और 9,606 यूनिट्स के साथ तीसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है। टाटा पंच के कुल 9,592 यूनिट्स बेचे गएं और ये चौथी बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है। कभी सेग्मेंट की लीडर रही Maruti Brezza का सबसे बुरा हाल है, ये महज 9,256 यूनिट्स के साथ पांचवे पायदान पर पहुंच चुकी है।

hyundai_creta_suv_amp.jpg

फरवरी 2022 में देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी:









मॉडल बिक्री यूनिट्स
Tata Nexon 12,259
Hyundai Venue 10,212
Hyundai Creta 9,606
Tata Punch 9592
Maruti Brezza 9256


कैसी है नई Tata Punch:

टाटा पंच कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली सबसे सस्ती एसयूवी मॉडल है। कुल चार ट्रिम प्योर, एडवेंचर, अकम्पलिस्ड और क्रिएटिव वेरिएंट्स में आने वाली इस माइक्रो-एसयूवी को कंपनी ने इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5.64 लाख रुपये से लेकर 9.18 लाख रुपये के बीच है। ख़बर है कि कंपनी अगले महीने इसकी कीमत में इजाफा कर सकती है। 5 सीटों वाली इस एसयूवी में सुरक्षा का भी पुख्ता इंतज़ाम किया गया है, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है।

tata_punch-amp.jpg

कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अल्ट्रॉज के ही तर्ज पर इसमें भी 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इस एसयूवी की ख़ास बात ये है कि इसमें 187mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।

मिलते हैं ये फीचर्स:

जहां तक फीचर्स की बात है तो इसमें 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक एयर कंडिशन (AC), ऑटोमेटिक हेडलाइट और वाइपर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक एसिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सामान्य तौर पर ये एसयूवी 19 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।



Source: Education