fbpx

सलमान खान की बहन अर्पिता मां बनने वाली हैं, आयुष शर्मा ने कही बड़ी बात

नई दिल्ली: सलमान खान के घर एक बार फिर किलकारियां गूंजने वाली है। जी हां, सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इस बात की पुष्टि अर्पिता के पति आयुष शर्मा ने बुधवार रात आईआईएफए अवॉर्ड्स सेरेमनी में की। आयुष ने अपने ग्रीन कार्पेट अपीयरेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा, “जी हां अर्पिता और मैं दूसरा बेबी एस्पेक्ट कर रहे हैं। यह बहुत ही अद्भुत यात्रा है। बेबी के आगमन का हमें बेसब्री से इंतजार है।”

जब ये खबर सामने आई है तभी से सबसे ज्यादा खुशी खान परिवार में है। अर्पिता के बेटे आहिल को सभी बेहद प्यार करते हैं। बता दें, अर्पिता और आयुष की शादी 4 साल पहले हुई थी। इस शादी से उनका एक बेटा आहिल है और सभी आहिल को बहुत प्यार करते हैं और इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि आहिल में पूरे खान परिवार की जान बसती है।

आहिल पैदा होने के बाद से ही अपने मामा सलमान खान के फेवरेट बने हुए हैं। दबंग खान को बच्चों से खासा लगाव है. वे आहिल से बेहद प्यार करते हैं. आहिल संग सलमान खान के वीडियो और तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं। आहिल को कई बार सलमान की फिल्मों के सेट पर भी देखा गया है। फैंस को मामा-भांजे की बॉन्डिंग काफी पसंद आती है।



Source: Lifestyle

You may have missed