मूक वधिर विद्यालय व वृद्ध आश्रम में काटा केक
दमोह. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बुधवार को मूक वधिर विद्यालय व वृद्धा आश्रम में केक काटकर व सामग्री वितरण कर मनाया गया।
मूक वधिर विद्यालय व वृद्ध आश्रम में जरूरतमंदों बच्चों के लिए स्कूली बेग व फल और कंबल वितरित किए। इस अवसर पर प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ऐसे राजनेता हैं। जिन्होंने अपना जीवन राष्ट्र सेवा में एक सेवक की भांति समर्पित किया है। देश के सवा सौ करोड़ नागरिकों के हित में अनेक योजनाओं के माध्यम से निरंतर सेवा के कार्य कर रहे है। इसलिए भाजपा के कार्यकर्ता उनके जन्मदिन के अवसर पर सप्ताह भर सेवा कार्य कर उनका जन्म दिन मना रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, दमोह सांसद डॉ. आलोक गोस्वामी, भाजयुमो आयाम प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मनीष सोनी, मोंटी रैकवार, रोगी कल्याण समिति के सांसद प्रतिनिधि अनुपम सोनी, प्रमोद विश्वकर्मा, कविता राय, प्रतिभा तिवारी, वर्षा रैकवार, संजय सेन, प्रीतम चौकसे, वैभव खरे, विवेक अग्रवाल, विशाल शिवहरे, श्याम दुबे, कुसुम खरे व विनीता जडिय़ा की मौजूदगी रही।
Source: Science and Technology News