fbpx

Indian Railway; रेल यात्रियों के लिए खुश खबरी: 24 ट्रेनों में मिलेंंगे जनरल टिकट

भोपाल. भोपाल रेल मंडल के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने 24 अन्य रेल गाडिय़ों में भी जनरल टिकट की सुविधा को बहाल कर दिया है। इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। अभी तक जनरल बोगी में भी सफर करने के लिए लोगों को आरक्षण की प्रक्रिया अपनानी पड़ रही थी। जनरल टिकट लेकर लोग अब कम पैसों में यात्रा कर सकेंगे। सबसे बड़ा फायदा ऐसे लोगों को होगा, जिन्हें आनन-फानन में यात्रा करनी होती है और चाहकर भी कन्फर्म बर्थ नहीं मिल पाती। जिन ट्रेनों में जनरल टिकट मिलेगा, उनमें से ज्यादातर ट्रेनें कम दूरी वाली हैं। कुछ ट्रेनें ज्यादा दूरी वाली भी शामिल हैं।

इन ट्रेनों में मिलेंगे जनरल टिकट
गाड़ी संख्या 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12154 रानी कमलापति-एलटीटी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति-निजामुद्दीन शान ए भोपाल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12197 भोपाल -ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉक्टर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 19323 डॉक्टर अंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 22163 भोपाल-खजुराहो महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 22164 खजुराहो-भोपाल महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12183 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस

इन गाडिय़ों में से कई गाडिय़ां ऐसी हैं, जिनसे काफी लोग अप-डाउन करते हैं। नौकरीपेशा, व्यापारी, विद्यार्थी इनमें शामिल हैं। ऐसे में इन सबको राहत मिलेगी।



Source: Education