ये 7 संकेत अगर शरीर में आ रहे नजर, तो समझ लें तेजी से कम हो रहा सोडियम
सोडियम की कमी कई बार शरीर में इतनी कम हो जाती है कि कोमा की स्थित तक आ सकती है। इसलिए जरूरी है कि समय रहते सोडियम कम होने के संकेत को पहचान लिया जाए।
शरीर तभी हेल्दी रह सकता है जब शरीर में विटामिन से लेकर मिनरल्स का बैलेंस बना रहे। अगर शरीर में सोडियम की कमी हो जाती है तो कई तरह के लक्षण नजर आने लगते हैं। सोडियम एक इलेक्ट्रोलाइट है जो ब्लड में मौजूद रहता है और शरीर की सेल्स में पानी की मात्रा को रेग्यूलेट करता है। अगर ब्लड में सोडियम का लेवल कम हो जाए तो हायपोनाट्रेमिया (Hyponatremia) यानि लो ब्लड प्रेशर की समस्या हो जाती है।
बॉडी में सोडियम कम होने के लक्षण
1. जी मिचलना और उल्टियां होना
2. सिरदर्द होना
3. मतिभ्रम हो जाना
4. थकान, गला सूखना, शरीर की उर्जा घट जाना
5. चिड़चिड़ापन
6. मांसपेशियों का कमजोर होना, क्रैम्प आना
7. बेहोशी या कोमा की स्थिति
इन वजहों से कम हो सकता है सोडियम
1. कई बार कुछ मेडिकेशन की वजह से भी कई बार शरीर में सोडियम की कमी हो सकती है।
2. दिल संबंधी बीमारी, किडनी या फिर लिवर से जुड़ी समस्याएं होने पर भी शरीर में सोडियम की कमी हो सकती है।
3. शरीर में जब बहुत अधिक मात्रा में एंटी-डाईयूरेटिक हार्मोन बनने लगता है इस वजह से भी ये समस्या हो जाती है।
4. डायरिया, लगातार उल्टी या डिहाइड्रेशन होने पर भी ये समस्या हो सकती है।
5. जरूरत से ज्यादा मात्रा में पानी पीने की वजह से भी शरीर में सोडियम कम हो सकता है।
6. कई बार हार्मोंस में बदलाव के कारण भी ऐसा होता है।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। ‘पत्रिका’ इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।
Source: disease-and-conditions