fbpx

CBI रेड के बाद तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा – 'ऐ हवा जाकर कह दो, दिल्ली के दरबारों से, नहीं डरा है, नहीं डरेगा लालू इन सरकारों से'

पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है। चारा घोटाला मामले में जमानत पर बाहर आए बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी के आवास समेत 17 परिसरों पर सीबीआई ने छापा मारा। जानकारी के मुताबिक दिल्ली, पटना, गोपालगंज और मध्यप्रदेश के ठिकानों पर रेड की गई है। इस मुद्दे पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इसे राजनीतिक षडयंत्र बताया है।

एक अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में भाग लेने लंदन गये राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लयबद्ध पंक्तियों के जरिये सीबीआइ की कार्यवाही को आड़े हाथों लिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, “सत्य व तथ्य का मार्ग वह अग्निपथ है जिस पर चलना कठिन है पर असंभव नहीं। देर से ही सही लेकिन विजय सदैव सत्य की ही होती है। लड़ रहे है, जीत रहे है। लड़ते रहेंगे, जीतते रहेंगे। ऐ हवा जाकर कह दो, दिल्ली के दरबारों से, नहीं डरा है नहीं डरेगा, लालू इन सरकारों से।”



आपको बता दें, इस छापेमारी के बाद CBI ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और दो बेटियों (मीशा भारती और हेमा यादव) समेत 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं CBI की FIR में लालू प्रसाद यादव पहले और प्रमुख आरोपी बनाए गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर राबड़ी देवी आरोपी हैं. तीसरे और चौथे नंबर के आरोपियों में मीसा भारती और हेमा यादव है। बता दें कि लालू यादव की बेटी हेमा यादव को पहली बार किसी भी मामले में आरोपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा – ‘पैंगोंग झील के पास दूसरा पुल बना रहा चीन, सरकार सिर्फ निगरानी ही कर रही है’



Source: National

You may have missed