कश्मीर में राजस्थान के बैंक मैनेजर को आतंकियों ने गोलियों से भूना, दो महीने पहले ही हुआ था विवाह
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर तहसील के गांव भगवान का 26 वर्षीय युवक विजय कुमार बेनीवाल कश्मीर में आतंकियों की टारगेट किलिंग का शिकार हो गया। वह कश्मीर के कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा स्थित इलाकी देहाती बैंक (ईडीबी) में प्रबंधक के पद पर कार्यरत था। विजय कुमार को आतंकियों ने गोलियों से भून डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हमले में के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस भारतीय सेना और अर्धसैनिक बल की एक संयुक्त टीम ने आतंकियों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी। आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। विजय पिछले करीब डेढ़ साल से कुलगांव जिले में इस बैंक में कार्यरत था। होनहार विजय ने पीओ के पद से नौकरी शुरू कर अपनी काबिलियत के बल पर प्रबंधक का पद हासिल किया। मृतक विजय की 2 माह पहले ही शादी हुई थी। विजय की आतंकियों द्वारा हत्या की खबर मिलने के बाद से ही पूरे भगवान गांव में शोक पसरा हुआ है।
हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक आतंकवादी पहले बैंक में झांककर देखता है। इसके बाद वह फिर बैंक में आता है। बैग से पिस्टल निकालता है और थोड़े करीब जाकर बैंक मैनेजर पर हमला कर देता है। इसके बाद आतंकवादी वहां से भाग निकलता है। आतंकियों ने मंगलवार को हिंदू शिक्षिका रजनी बाला को मौत के घाट उतार दिया। घात लगाए आतंकियों ने सांबा की मूल निवासी शिक्षिका पर स्कूल के भीतर बच्चों के सामने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया है।
घटना की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम में कार्यरत हनुमानगढ़, राजस्थान के निवासी विजय कुमार की आतंकियों द्वारा हत्या घोर निंदनीय है। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।
Source: Education