विश्व में 62 नंबर पर भारत, ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में UP नंबर 2 – रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
UP Ground Breaking Ceremony 2022 को लेकर राजधानी में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, मैं इस क्षेत्र का सांसद हूँ, इस आधार पर मैं प्रधानमंत्री का स्वागत करता हूँ। मुख्यमंत्री योगी के लिए कहना चाहूंगा कि, निर्णय लेने की क्षमता की वजह से आज उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दूसरे नम्बर का राज्य बन गया है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर आज भारत की जो पहचान बनी उसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है। आज भारत अगर अंतराष्ट्रीय मंच पर बोलता है तो पूरा विश्व कान खोलकर सुनता है। उत्तर प्रदेश रिसोर्स के मामले में अभूतपूर्व है, आप सभी निवेशकों से कहना चाहूंगा कि मुख्यमंत्री आप सबके लिए हर क्षण तैयार हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी को जो पहचान इतने सालों में नहीं मिली वो अब मिल रही है। व्यापार किसी भी राज्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण अंग है। जो सबसे ज्यादा गुणवत्तापूर्ण कार्य और स्किलड नौजवानों के साथ काम करने की बड़ी क्षमता रखता है।
Defence Minister on Ground Breaking Ceremony
देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ। यह मेरा संसद क्षेत्र है इसीलिए शायद मुझे कुछ कहने के लिए बुलाया गया है। ‘उत्तर प्रदेश में जो हो रहा है, उसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है। साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात है कि ये सारा विजन प्रधानमंत्री का है और उन्हीं के नेतृत्व में हो रहा है।
UP in Ease of Doing Business
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को एक नई ऊंचाई व दिशा देने के लिए कार्य कर रहे हैं, उनके कार्यों के प्रति लगन कर्मठता व ईमानदारी की वजह से ही इज ऑफ डूइंग मामले में उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर पहुंच गया। प्रधानमंत्री की वजह से भारत 62 नंबर पर दुनिया में पहुंच चुका हूं। प्रधानमंत्री के कार्य से अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है। आप सभी लोगों प्रदेश में जिस प्रकार इन्वेस्ट करने का फैसला लिया है, वह स्वागत योग्य है। इससे अब व्यापार और रोजगार तेजी से बढ़ेगा।
Source: Education