जून में इस दिन आकाश में दिखेगा 5 ग्रहों का अद्भुत नजारा, हजारों साल बाद बन रहा है ऐसा दुर्लभ संयोग
जून के महीने में आकाश में पांच ग्रहों के मिलन का शानदार नजारा देखने को मिलेगा। खास बात ये है कि इस अद्भुत नजारे को आप अपनी नंगी आंखों से देख सकेंगे। खगोलविदों के अनुसार ये दुर्लभ नजारा हजारों साल में एक बार ही देखने को मिलता है। ज्योतिषविदों की मानें तो बुध, गुरु, शुक्र, मंगल और शनि ग्रह के एक सीध में आने के खास मायने हैं। इसका प्रभाव हमारे जीवन पर भी देखने को मिल सकता है। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि आकाश में पंक्तिबद्ध रहने वाले ग्रहों के साथ चंद्रमा का मिलन लोगों के जीवन में उथल-पुथल भी ला सकता है। जून में कब घटित होगी ये घटना?
जून के आखिरी दिनों में चंद्रमा के साथ ये पांच ग्रह एक पंक्ति और एक सीध में चमकते नजर आएंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि जून 2022 के बाद फिर से ये दुर्लभ खगोलीय नजारा 1000 साल बाद ही देखने को मिलेगा। आकाश में आप पूर्व दिशा की तरफ बिना किसी यंत्र के इन ग्रहों को आसानी से देख सकेंगे। खगोलविद इस असाधारण घटना को प्लैनेट पैरेड की संज्ञा दे रहे हैं। वहीं ज्योतिष में इस विशिष्ट घटना का मानव जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ने के आसार बताए जा रहे हैं।
खगोलविदों के अनुसार इन पांच ग्रहों को एक सीध में देखने के लिए आपको सुबह जल्दी उठना होगा। क्योंकि बुध ग्रह सूर्य के उगते ही अदृश्य या गायब हो जाता है। सूर्योदय से पहले उठकर पूर्व दिशा में इस पूरे महीने ये पांच ग्रह एक साथ एक सीध में दिखाई देंगे। हालांकि इस सम्मोहक दृश्य का सबसे शानदार दीदार आप 24 जून को कर सकेंगे। इस दिन पांच ग्रह लगभग एक घंटे के लिए एक सीध में दिखाई देंगे। महीने के आखिर में शुक्र और मंगल के बीच अतिथि के तौर पर अर्धचंद्राकार चंद्रमा भी शामिल होगा।
यह भी पढ़ें: 68 दिनों बाद बदल रही है बुध की राशि, ये 4 राशि वाले होंगे मालामाल
Source: Religion and Spirituality