fbpx

Infinix INBook X1 Slim लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 29,990 रुपये से शुरू

अगर आप कम बजट में एक नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो Infinix INBook X1 Slim लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। यह स्लिम लैपटॉप है जोकि कई शानदार फीचर्स से लैस है। कंपनी ने भी दावा किया है कि यह अपने सेगमेंट का सबसे स्लिम और हल्का लैपटॉप है। इस लैपटॉप को 5 वेरिएंट में पेश किया गया है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Infinix Inbook X1 का ही अपग्रेड वर्जन है। आइये जानते हैं इस लैपटॉप की कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में…

Infinix Inbook X1 Slim की कीमत और ऑफर्स:

 

Infinix Inbook X1 Slim Core i3 में दो वेरिएंट्स में मिलेगा, इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की 29,990 रुपये है, लेकिन Axis बैंक ऑफर के तहत आप इस लैपटॉप को 27,990 रुपये में खरीद सकेंगे। इसके अलावा इसके 8GB RAM +512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपये है, लेकिन Axis बैंक ऑफर के तहत आप इस लैपटॉप को 30,990 रुपये में मिलेगा। जबकि Core i5 के 8GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 39,990 रुपये है, लेकिन इसे भी आप ऑफर के तहत 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं 16GB RAM +512GB स्टोरेज की कीमत 44990 रुपये है, लेकिन इस मॉडल को भी आप सेल के दौरान 41,990 रुपये में खरीद पायेंगे। इसके अलावा इस लैपटॉप के Core i7 के सिंगल 16GB RAM +512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये है, और अभी आप इसे ऑफर के तहत 46,990 रुपये में खरीद सकते हैं। ये लैपटॉप Cosmic Blue, Noble Red, Starfall Grey और Aurora Green कलर्स ऑप्शन में आपको मिलेंगे।

Infinix Inbook X1 Slim के फीचर्स:

 

बात फीचर्स की करें तो Infinix Inbook X1 Slim लैपटॉप 14 इंच का FHD डिस्प्ले के साथ आता है। जिसकी ब्राइटनेस 300 nits है। यह स्लिम लैपटॉप है जोकि काफी पतले बेजल्स के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें 10th Gen Intel core प्रोसेसर दिया है। इसमें ICE Strom 1.0 कूलिंग सिस्टम दिया है ताकि काम करते समय यह गर्म न हो। इसके अलावा, लैपटॉप में backlit keyboard भी मिलता है। साउंड के लिए इसमें डुअल स्पीकर्स दिए हैं।

अन्य फीचर्स की बात करें तो Infinix Inbook X1 Slim में 50Wh बैटरी दी गई है, और दावा किया जा रहा है कि फुल चार्ज पर यह 9 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा, इसमें 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप का वजन 1.2KG है। यह लैपटॉप 14.8 mm slim है।



Source: Education