1 जुलाई से यात्रियों को रेल किराए में मिलेगी भारी छूट, सीनियर सिटिजन, महिलाएं, दिव्यांग सभी का फायदा, देखें नए नियम
भारतीय रेलवे यात्रियों को कई सुविधाएं देता है। कई वर्ग के यात्रियों को खास सुविधाएं मिलती हैं और कई वर्ग के लोगों को किराए में रियायत भी मिलती है। इनमें सीनियर सिटिजन और महिलाओं को खासतौर से दी जाने वाली सुविधाओं पर ध्यान दिया जाता है। हालांकि, कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में ढील के बाद से ही चूंकि ट्रेनें स्पेशल के तौर पर चलाई जा रही है। इसलिए सभी रियायतें बंद कर दी गईं। लेकिन अब इन रियायतों को पहले की तरह बहाल किया जा रहा है। एक जुलाई से इंडियन रेलवे की ओर से सीनियर सिटिजन्स को टिमें छूट मिलेगी। सीनियर सिटिजन पुरुष (60 उम्र) को 40 प्रतिशत और महिला (58 उम्र) को 50 प्रतिशत छूट मिलेगी।
बता दें कि रियायत केवल मूल किराए के आधार पर देय होगी। रेलवे के नियम के अनुसार, अगर किसी महिला की उम्र 58 वर्ष और पुरुष की उम्र कम से कम 60 वर्ष है, तो उन्हें वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में माना जाएगा। ऐसे लोगों को सीनियर सिटिजन कोटे का फायदा मिलता है।
यह भी पढ़ें – योगी सरकार का बड़ा एक्शन, 15 साल से नौकरी करने वालों की जाएगी नौकरी, भर्ती करने वाले अफसर भी निशाने पर
अन्य छूट मिलने वाले कैटेगरी को जानने के लिए देखिए पूरी लिस्ट
कैंसर मरीज
सेकेंड सीटिंग, फस्ट क्लास व एसी चेयर कार के टिकट में 75 प्रतिशत। स्लीपर व थर्ड एसी में 100 प्रतिशत जबकि मरीज साथ देखभाल करने वाले को स्लीपर व थर्ड एसी के टिकट में 75 प्रतिशत की छूट।
थैलीसिमिया, ह्दय संबधी और किडनी मरीजों के लिए
सेकेंड सीटिंग, फस्ट क्लास, स्लीपर, थर्ड एसी व एसी चेयर कार के टिकट में 75 प्रतिशत। फस्ट व सेंकेंड एसी में 50 प्रतिशत। साथ चलने वाले को भी पूरी छूट। इसी तरह हेमोफिलिया के मरीजों को सेकेंड क्लास, स्लीपर, फस्ट क्लास, थर्ड एसी व एसी चेयर कार के टिकट में 75 प्रतिशत छूट। मरीज के साथ चलने वाले को भी यही रियायत।
कलाकार और स्पोर्ट्स पर्सन को
कलाकारों के लिए स्लीपर व सेकेंड सिटिंग में 75 प्रतिशत, फर्स्ट एसी, एसी चेयर कार, थर्ड व सेकेंड एसी के टिकट में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं, ऑल इंडिया व स्टेट प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले व राष्ट्रीय खिलाड़ी -सेकेंड सिटिंग व स्लीपर में 75 प्रतिशत, फस्र्ट क्लास में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी।
थैलीसिमिया, ह्दय संबधी और किडनी मरीजों के लिए
सेकेंड सीटिंग, फस्ट क्लास, स्लीपर, थर्ड एसी व एसी चेयर कार के टिकट में 75 प्रतिशत। फस्ट व सेंकेंड एसी में 50 प्रतिशत। साथ चलने वाले को भी पूरी छूट। इसी तरह हेमोफिलिया के मरीजों को सेकेंड क्लास, स्लीपर, फस्ट क्लास, थर्ड एसी व एसी चेयर कार के टिकट में 75 प्रतिशत छूट। मरीज के साथ चलने वाले को भी यही रियायत।
यह भी पढ़ें – बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज़ रफ्तार हवाओं के साथ 48 घंटे में झमाझम बारिश
कलाकार और स्पोर्ट्स पर्सन को
कलाकारों के लिए स्लीपर व सेकेंड सिटिंग में 75 प्रतिशत, फर्स्ट एसी, एसी चेयर कार, थर्ड व सेकेंड एसी के टिकट में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं, ऑल इंडिया व स्टेट प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले व राष्ट्रीय खिलाड़ी -सेकेंड सिटिंग व स्लीपर में 75 प्रतिशत, फस्र्ट क्लास में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी।
Source: Education