fbpx

Video: पर्यावरण सुरक्षा का ज़ुनून ऐसा की विश्व की सबसे लंबी साइकिल यात्रा पर निकले जम्मू के नरपत

पिपरिया/ पर्यावरण सुरक्षा का जुनून लिए जम्मू के नरपत रविवार को सुबह पिपरिया पहुंचे। लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए वे विश्व की सबसे लंबी साइकिल यात्रा पर निकले हैं। शिप्परबडी से नरपत सिंह राजपूत ने राइड फॉर चेंज की शुरूआत 27 जनवरी को जम्मु एयरपोर्ट से की थी। हर शहर में उनका स्वागत किया जा रहा है। पिपरिया में जयमाता दी समिति ने भी जयस्तंभ चौक पर इनका स्वागत किया। नरपत ने बताया कि यह विश्व की सबसे लम्बी साईकिल यात्रा होगी वे अब तक जम्मू कश्मीर ,हिमाचल प्रदेश, पजाब, हरियाणा ,दिल्ली, युपी,उतराखंड गुजरात राजस्थान से गुजरते हुए 8979 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर पिपरिया पहुंचे है।

इतने किलोमीटर का सफर तय कर चुके
लंगेरा गांव कोजानियो की ढाणी जिला बाड़मेर , राजस्थानबी के रहने वाले नरपत इन दिनों में करीब 2४ हजार किलोमीटर से ज्यादा का रास्ता तय कर चुके हैं। देश भर की साइकिल यात्रा करके वे लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे।

इसलिए कर रहे जागरूक
साइकिल द्वारा अभियान के माध्यम से देश के युवाओं को शिक्षा ,पर्यावरण और स्वस्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके । साईकिलिस्ट ने बताया कि रोजाना दो या तीन पौधारोपण या पौधा भेंट करके संकल्प भी दिलवाते हैं। जब ज्यादा लोग शिक्षित होगो तब पर्यावरण संरक्षण जरूर सुधार होगा।

इस बजह से पर्यावरण पर बुुरा असर
मनुष्य के अंदर आधुनिकरण एवं विकास की लालसा की वजह से पर्यावरण पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। शिप्परबडी राइड फॉर चेंज साइकिल अभियान के माध्यम से हम लोगो तक अपना सन्देश देने की कोशिस कर रहे है उन्हें पर्यावरण के प्रति प्रेरणा स्कूल से मिली।

इतने पौधे अभी तक लगा चुके

निजी जीवन में पर्यावरण प्रेमी साईकिलिस्ट नरपतसिंह ने अभी तक 6 वर्षो में 83 हजार से ज्यादा पौधे लगा चुके है। उनका कहना है। नरपत का कहना है कि मेरी जब तक सासे रहेगी तब तक पर्यावरण संरक्षण के प्रति सघर्ष जारी रहेगा

साइकिल सफर के दौरान कठिनाइयां
शुरुआती दौर जम्मू बर्फबारी व बरसात थी उसके पजाब मे भी बारिश थी उसके हिमाचल प्रदेश ऊचे नीचे पहाड के बीच सायकिल चलाकर आगे बढ़ते जा रहे।





Source: Education