fbpx

यूपी पुलिस ने तीन खूखार बदमाश को किया गिरफ्तार, इनके कारनामे सुनकर उड़ जाएंगे होश

 

हापुड़. यूपी के जनपद हापुड़ में मंगलवार को थाना धौलाना क्षेत्र में रजवाहे के पास मिले युवक के शव की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में हत्या करने वाले तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन लोगों ने गला रेतकर संजय नामक युवक की हत्या कर दी थी। ये तीनों आरोपी हत्या कर शव को रजवाहे के पास खेत में फेंक दिया था और वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। थाना धौलाना क्षेत्र के दौलतपुर ढीकरी के जंगल में मिला शव संजय का था। मृतक संजय गौतमबुधनगर का निवासी था।

 

मृतक की उसके मौसेरे भाई श्याम ने अपने दो साथियों सौरभ और सूरज के साथ मिलकर संपत्ति कब्जाने के इरादे से धारदार हथियार से संजय की निर्मम हत्या कर दी थी। बता दें कि मृतक संजय गांव ऊंचा अमीरपुर का रहने वाला था और मृतक की मां मुन्नी तीन बहने हैं। मृतक का कोई मामा न होने के कारण ननिहाल की संपत्ति मृतक की मां और उसकी दोनों बहनों के हिस्से में बराबर बट गई थी। इसी लालच को लेकर श्याम ने अपने मौसेरे भाई में मृतक संजय की संपत्ति पर भी कब्जा करना चाहता था। इसलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र के दौलतपुर धीकृ के रजवाहा के किनारे संजय को लाकर पहले शराब पिलाई और फिर धारदार हथियार से संजय की निर्मम हत्या कर उसके शव को किनारे फेंक दिया। इसके बाद तीनों अभियुक्त फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है ।



Source: Education