सिंधिया परिवार के खिलाफ भाजपा नेता ने की बड़ी टिप्पणी, राजनीति को कलंकित और दूषित कर रहा सिंधिया खानदान
इंदौर. भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन (Satyanarayan Sattan) ने शनिवार को खुले मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का नाम लिए बिना उन पर बड़ी टिप्पणी की। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai) के बलिदान दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, सिंधिया परिवार ने जिस तरह उस समय अंग्रेजों के प्रति अपनी खानदानी भक्ति को प्रदर्शित किया और झांसी की रानी के साथ गद्दारी की ठीक उसी तरह अब यह खानदान भाजपा में आकर राजनीति को दूषित और कलंकित कर रहा है। जो लोग मुखौटा लगा-लगाकर बात करते हैं, उनकी असलियत हमें समझना होगी। आज भाजपा में हर किसी को प्रवेश मिल रहा है। यह देखते ही नहीं कि वह दलबदलू है, गद्दार है या क्या है।इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में अब जितने भी नेता बचे हैं, वे न तो दलबदलू हैं, न गद्दार हैं। वे सभी समाज, देश और पार्टी के प्रति समर्पित नेता हैं। सत्तन ने कहा, इंदिराजी के समय में जो हालत हमारी (भाजपा की) थी, अब वही हालत कांग्रेस की हो गई है। वे यंग इंडिया क्लब द्वारा किला मैदान स्थित रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai) के प्रतिमा स्थल पर शनिवार सुबह आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। आयोजन की खास बात यह थी कि मंच पर कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना जायसवाल (Archana Jaiswal) भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थीं।
मानव शृंखला बनाईइस अवसर पर हंसदास मठ के पं. पवनदास शर्मा, महंत अमितदास एवं अखंडधाम के संत राजाराम भी उपस्थित थे। प्रारंभ में यंग इंडिया क्लब के अध्यक्ष श्याम अग्रवाल, यशवंत गायकवाड़, श्रवण गोधा, विनोद व्होरा, सुधीर सेठिया आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके पूर्व वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने झांसी की रानी के बलिदान दिवस पर मानव शृंखला बनाकर एकता और अखंडता का संदेश दिया।
स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन का किया सम्मान
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामप्रसाद दुबे के परिजन, उमरावमल सेठिया की उत्तराधिकारी ममता रांका एवं चेरी भंडारी, जगन्नाथ वर्मा के पुत्र ओम वर्मा का सम्मान भी किया गया। श्रद्धा-सुमन सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, बेटी बचाओ अभियान की रेणुका चंदेल एवं पिछले सात वर्षों से लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाली नवीन खरखडिय़ा को भी सम्मानित किया। शहर की चुनिंदा प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों में स्वर्ण पदक विजेता सरगम चौहान, कांस्य पदक विजेता आनंद यादव, विपिन जोशी, केशव खत्री जैसी प्रतिभाओं को रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर वीरसिंह छाबड़ा द्वारा देशभक्ति के गीत भी तिरंगा लहराकर प्रस्तुत किए गए। अतिथियों को स्मृति चिन्ह राजेश शर्मा, दिनेश अग्रवाल, मोनिक मालवीय, शिवशंकर ठाकुर आदि ने भेंट किए। संचालन सुधीर काला ने किया और आभार मोहित अग्रवाल ने माना।
Source: Education