fbpx

घर में सो रही 22 दिन पहले जन्मी जुड़वां बच्चियां अचानक हुई गायब, मचा हाहाकार, देखें Video

मुजफ्फरनगर. दो जुड़वां बच्चियों के संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्चियों की मां शौच के लिए गर्इ थी। जैसे ही वह घर लौटी तो दोनों बच्चियां गायब थी। बच्चियों के अचानक लापता हाेने से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने काफी तलाशा, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।

दरअसल, मामला सिखेड़ा थाना क्षेत्र के भिक्की गांव का है। जहां 22 दिन पहले ही पैदा हुई दो जुड़वां बच्चियां अचानक लापता हो गई हैं। पीड़ित मां नाजमा का कहना है कि घटना रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। दोनों बच्चियां और पति वसीम घर में सो रहे थे। घर में सोती हुई बच्चियों को छोड़कर वह शौच के लिए गई थी।

यह भी पढ़ें- मेनका गांधी की दखल के बाद बैकफुट पर भाजपा महापौर, अब डाॅगी पालने के लिए चुकानी होगी यह फीस

जैसे ही वह घर लौटी तो वहां उनकी दोनों बच्चियां आफरीन व आफिया नहीं थी। इस पर उन्होंने पड़ोस में पता किया, लेकिन बच्चियों का कुछ पता नहीं चल सका। बच्चियों के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि कोई उनकी बच्चियों को उठाकर ले गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिखेड़ा पुलिस जांच में जुटी है।

इस मामले में एसपी सिटी सतपाल अंतिल का कहना है कि जुड़वां बच्चियों के अचानक गायब होने की घटना की जानकारी मिली है। क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंपी गई है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी।

यह भी पढ़ें- अजब-गजबः खुले में अंडरगारमेंट सुखाने पर दर्ज हुआ केस, जानें क्या है पूरा मामला



Source: Education

You may have missed