fbpx

'अभी ट्रेलर आया है, पिक्चर पता नहीं कब आएगी'- Hardik Pandya की गेंदबाजी विवादों के घेरे में आई

अपने यू-ट्यूब चैनल पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा लगातार मौजूदा खिलाड़ियों को लेकर अपनी बात रखते रहते हैं। हार्दिक पांड्या IPL 2022 के बाद चर्चा का विषय बन गए है। उन्होंने ऑलराउंडर प्रदर्शन IPL में किया था। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। खैर आकाश चोपड़ा ने अब हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी को लेकर टिप्पणी की है।

हार्दिक पांड्या ने किया शानदार प्रदर्शन

कुछ समय पहले हार्दिक पांड्या के शोल्डर में इंजरी आ गई थी। इस इंजरी के कारण उन्हें बहुत दिक्कत हुई और वो टीम से बाहर हो गए थे। वो गेंदबाजी भी नहीं कर पा रहे थे। IPL के कुछ सीजन उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। इसके बाद हार्दिक ने अपनी फिटनेस पर काम किया और वापसी की। हालांकि वो अभी भी अपनी क्षमता के हिसाब से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। साउथ अफ्रीक के खिलाफ उन्हें बल्ले से तो अच्छा दम दिखाया लेकिन गेंदबाजी में वो फ्लॉप रहे। हालांकि उन्हें ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था। पांड्या को आयरलैंड दौर के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज होगी। अपनी कप्तानी में हार्दिक पांड्या ने इस बार गुजरात को IPL 2022 की ट्राफी दिलाई।


दिग्गज आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

आकाश चोपड़ा चाहते हैं कि एक परिपक्व ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या को नजर आना चाहिए। इसके लिए उन्हें अपनी गेंदबाजी पर काम करना होगा। टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में वो खेलते हैं। चोपड़ा ने कहा कि, पांड्या एक गेंदबाज के तौर पर अभी तक पूरी तरह से निखरकर सामने नहीं आए। सभी को लगता है कि वो टीम में बेलेंस लेकर आएंगे लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। सिर्फ ट्रेलर ही फैंस को अभी तक देखने को मिला है। पांड्या की असली पिक्चर कब आएगी ये देखने वाली बात होगी। मुझे लगता है कि इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा।



Source: Sports