fbpx

India vs England: जमकर पसीना बहा रहे हैं रोहित शर्मा और शुभमन गिल, देखें वीडियो

IND vs ENG: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे (India Tour of England 2022) पर है। इस दौरे पर उसे एक टेस्ट तीन वनडे और तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी है इस दौरे के लिए भारतीय दल पिछले हफ्ते इंग्लैंड के लिए उड़ान भर चुका है जबकि श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और कोच राहुल द्रविड़ सोमवार को टीम से जुड़े। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Rohit Sharma and Shubman Gill) प्रैक्टिस करते हुए नेट में देखे जा सकते हैं

Rohit जमकर बहा रहे हैं पसीना

इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं और चारों तरफ शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रोहित शर्मा शुभमन गिल के साथ नेट सेशन में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है ‘टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल नेट सेशन से पहले बल्लेबाजी करते हुए।’

यह भी पढ़ें – क्रिकेट इतिहास की वो 2 टीमें जिन्होंने एक बार खेला World Cup और हो गईं गुमनाम

गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने के बाद शुभमन के पास एक सुनहरा मौका है, कि वह इस दौरे में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम में जगह पक्की कर सकते हैं। वह 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। आपको बता दें कि यह टेस्ट मैच पिछले साल भारत के इंग्लैंड दौरे के 5 टेस्ट मैचों का बचा हुआ एक आखिरी मैच है। जिसे कोविड-19 के चलते स्थगित कर दिया गया था। फिलहाल भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है और इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा



एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम

India test squad against england 2022: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत व केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा

यह भी पढ़ें – IND vs SA: सीरीज में इस भारतीय गेंदबाज से घबराया साउथ अफ्रीकी खेमा, कोच बाउचर ने बताया नाम और कारण



Source: Sports