भारत के लिए World Cup में Golden Bat जीतनें वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
क्रिकेट (Cricket) में वर्ल्ड कप का बहुत महत्व होता है। क्रिकेट खेलने वाला हर खिलाड़ी चाहता है कि वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए रन बनाए। कई खिलाड़ी अपने टीम के लिए खेल पाते हैं तो कुछ नहीं, वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वैसे पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप 1975 में खेला गया था। बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को गोल्डन बैट के अवार्ड से नवाजा जाता है। आज इस आर्टिकल में हम भारत के 3 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में गोल्डन बैट जीता है
1) सचिन तेंदुलकर
लिस्ट में सबसे पहला नाम क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का आता है। सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट में शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड हो उन्होंने ना बनाया हो। सबसे ज्यादा टेस्ट रन, सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन, शतकों का शतक, सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड, वनडे में सबसे पहले 200 रन बनाने का रिकॉर्ड और ना जाने कितने ही अन्य रिकॉर्ड सचिन के नाम है। बता दें कि साल 1996 में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 523 रन बनाए। इस वर्ल्ड कप में लाजबाब प्रदर्शन करने के चलते सचिन को गोल्डन बैट के अवार्ड से नवाजा गया था।
यह भी पढ़ें –IND vs ENG: इंग्लैंड जाते ही Rahul Dravid ने संभाली कमान, बुमराह कोहली रोहित सब कतार में
2) राहुल द्रविड
दोस्तों हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आते हैं। क्रिकेट की दुनिया में राहुल द्रविड़ को दीवार के नाम से जाना जाता है। वर्तमान में वह भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं। गौरतलब है कि साल 1999 में खेले गए वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ ने गोल्डन बैट अपने नाम किया था। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से कुल 461 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें –Harshal Patel पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, कहा World Cup में कर सकतें हैं भरोसा
3) रोहित शर्मा
दोस्तों इस लिस्ट में तीसरे बल्लेबाज वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आते हैं। बता दें कि रोहित शर्मा को क्रिकेट की दुनिया में हिट मैन के नाम से जाना जाता है, जो अपने लंबे-लंबे छ’क्कों के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि साल 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम तो सेमीफाइनल में बाहर हो गई थी लेकिन इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 648 रन बनाए थे जिसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था। इस शानदार प्रदर्शन के चलते रोहित शर्मा को गोल्डन बैट के अवार्ड से नवाजा गया
Source: Sports