fbpx

तमाम औषधीय गुणों से भरपूर है आंवला, जानिए इसके फायदे

आयुर्वेद में कई वर्षों से प्रयोग में लिए जा रहे आंवले में कई पौष्टिक तत्त्व मौजूद होते हैं। इसे सेहतमंद रखने के अलावा बालों का चमकदार बनाए रखने के लिए भी कारगर माना गया है। इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला विटामिन-सी प्रचुर मात्रा में होता है। एक चीनी के जार में कुछ आंवलों को डालकर रखने से ये कभी खराब नहीं होते। ऐसे में रोजाना एक आंवला चबाकर खाना फायदेमंद है।

सैर से लौटने पर एक आंवला खाना व्यक्ति को ऊर्जा से भर देता है। हरे धनिए की चटनी या खटाई की जगह पर भी आंवले को प्रयोग में ले सकते हैं। इसे कुछ समय के लिए यदि धूप में सुखा दिया जाए तो आंवला पाचक बनाया जा सकता है जो पाचनप्रणाली को सुधारता है।

इसके अलावा लोहे की कढ़ाही में कुछ आंवलों को भिगोने के बाद उबालकर व ठंडा कर बालों में लगाने से बाल काले व चमकदार होते हैं। इसका तेल भी उपयोगी होता है। कब्ज और अपच की समस्या भी इससे दूर हो जाती है।



Source: Health