fbpx

PM Modi In Telangana: 6 महीने में तीसरी बार तेलंगाना के CM केसीआर एयरपोर्ट पर PM मोदी को नहीं करेंगे रिसीव

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी नहीं करेंगे। उन्हें रिसीव करने के लिए केवल एक मंत्री ही एयरपोर्ट पर होगा जबकि विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के स्वागत के लिए स्वयं सीएम समेत पूरा मंत्रिमंडल मौजूद रहेगा। आज पीएम मोदी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए तेलंगाना जाएंगे। इसमें शामिल होने के लिए पीएम मोदी के साथ पार्टी के कई शीर्ष अधिकारी भी होंगे।

यशवंत सिन्हा का गाजे-बाजे के साथ होगा स्वागत
दरअसल, PM मोदी आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए हैदराबाद पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए केसीआर का एक ही मंत्री पहुंचेगा, जबकि यशवंत सिन्हा का भव्य स्वागत करने की तैयारी है। यशवंत सिन्हा आज बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां उनके स्वागत के लिए खुद केसीआर और पूरा मंत्रीमण्डल मौजूद होगा।

6 महीने में तीसरी बार प्रोटोकॉल का उल्लंघन
ये कोई पहली बार नहीं है जब केसीआर ने पीएम मोदी की अगवानी न कर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले हैं। पिछले 6 महीने में ये तीसरी बार होगा जब वो पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट नहीं पहुंचेंगे। इसी वर्ष मई में जब पीएम मोदी इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस के ईवेंट में शामिल होने हैदराबाद पहुंचे थे, तब सीएम केसीआर राज्य के बाहर चले गए थे। इससे पहले फरवरी में जब पीएम मोदी हैदराबाद के दौरे पर पहुंचे थे तब भी केसीआर उनकी अगवानी के लिए नहीं पहुंचे थे।

यह भी पढ़े- 18 साल बाद BJP की हैदराबाद में आज से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

बता दें कि किसी भी राज्य में पीएम के आगमन पर खुद सीएम उनके स्वागत के लिए जाते हैं। ये एक स्थापित परंपरा है, पर ये भी एक तथ्य है कि ऐसा कोई लिखित प्रोटोकॉल नहीं है।



Source: National

You may have missed