अगर आप Uber, Ola जैसी कैब से सफर करते हैं तो चेक कीजिए कैब का पैनिक बटन, ज्यादातर निकले खराब
अगर आप Uber, Ola जैसी कैब से सफर करते हैं तो कैब में पैनिक बटन जरुर चेक करिए। आपको बता दें कि नई दिल्ली में Uber कैब में ड्राइवर के द्वारा महिला यात्री के साथ यौन उत्पीड़न किया गया था, जिसके बाद से सभी कमर्शियल वाहनों में पैनिक बटन को जरूरी कर दिया गया था। ये बटन सीधे पुलिस के सर्विलांस सिस्टम से जुड़े होते हैं, जिसकी मदद से यात्री वाहन में बैठे-बैठे बिना स्मार्टफोन के केवल पैनिक बटन दबा कर पुलिस से मदद प्राप्त कर सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2014 में नई दिल्ली Uber कैब में महिला यात्री के साथ यौन उत्पीड़न होने के बाद देश के साथ Uber कैब के हेडक्वार्टर सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में हड़कंप मच गया था, लेकिन इस घटना के बाद 8 साल बाद भी NCR के केवल 11,000 कमर्शियल वाहनों में ही पैनिक बटन इंस्टाल हो पाया है। इससे नियम बनाने और उसका पालन करने में बड़ा अंतर दिखाई दे रहा है।
50 कैब में से 48 में पैनिक बटन नहीं
एक निजी मीडिया हाउस ने Uber में कैब बुक करके पैनिक बटन को लेकर असली स्थित जाननी चाही, जिसमें 50 में से 48 कैब में पनिक बटन ही नहीं मिला। इसके साथ ही मोनिटरिंग सिस्टम में भी कई तरह की गड़बड़ियां पाई गई। इसके कारण जिन वाहनों में ये लगा भी है तो भी रियल टाइम अलर्ट पुलिस के पास नहीं भेज पा रहा है।
कई बार यात्री ऐसे ही पैनिक बटन दबा देते हैं इसलिए किया निष्क्रिय
कैब में पैनिक बटन न होने पर जब कैब के ड्राइवरों से सवाल किया गया तो सभी ने इसके लिए अलग-अलग ड्राइवरों अलग-अलग अनोखे कारण बताए। एक ड्राइवर ने कहा कि कई बार यात्री ऐसे ही पैनिक बटन दबा देते हैं इसलिए उसको निष्क्रिय कर दिया। वहीं 3 ड्राइवरों ने कहा कि बच्चों ने पैनिक बटन को तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: ऊबर के ईमेल के बाद महिला यात्री से कैब ड्राइवर ने किया यौन उत्पीड़न! ICIJ ने किया बड़ा खुलासा, जानिए पूरा मामला
Source: National