Sawan Somvar Vrat Ke Niyam: सावन सोमवार व्रत के नियम, जानें क्या करें और क्या न करें
Sawan Ke Somvar Vrat Kyu Rakhta Hain: सावन सोमवार व्रत का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यता है जो व्यक्ति इस व्रत को सच्चे मन से रखता है भगवान शिव उसकी सारी मनोकामनाएं शीघ्र ही पूर्ण कर देते हैं। इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन में आ रही बाधाएं भी दूर हो जाती हैं। साथ ही ये व्रत अविवाहित युवतियों के लिए भी लाभकारी माना जाता है। इस व्रत के पुण्य प्रताप से उन्हें योग्य वर की प्राप्ति होती है। जानिए सावन सोमवार व्रत कैसे रखते हैं और क्या है इसके नियम?
सावन सोमवार व्रत के नियम: सावन सोमवार का व्रत कर रहे हैं तो किसी भी तरह का गलत काम करने से बचें। सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें और व्रत का संकल्प लें। स्नान करने के बाद शिव जी की पूजा करें। भगवान शिव को बेलपत्र और धतूरा अवश्य अर्पित करें। भगवान शिव को घी और शक्कर का भोग लगाएं। सबसे पहले गणेश भगवान की आरती करें फिर भगवान शिव और माता पार्वती की आरती करें।
सावन सोमवार व्रत की पूजा विधि क्या है? व्रत वाले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। फिर व्रत और पूजा का संकल्प लें। पूजा में सफेद रंग के फूल, चंदन, सुपारी, फल, फूल, चावल, पंचामृत, बिल्वपत्र, धतूरा, प्रसाद, पान, गंगाजल अवश्य शामिल करें। इन सभी चीजों से भगवान शिव, मां पार्वती, गणेश भगवान, कार्तिकेय भगवान और नंदी की पूजा करें। अपनी श्रद्धा अनुसार भगवान शंकर का अभिषेक दूध, जल, गन्ने का रस, सरसों का तेल आदि से करें। सावन सोमवार व्रत कथा पढ़ें। भगवान शिव की स्तुति और आरती करें। फिर भगवान को भोग लगाएं। व्रत वाले दिन सुबह-शाम दोनो समय भगवान शंकर की पूजा करें। संध्या के समय भगवान शिव की पूजा के उपरांत ही व्रत खोलें। इस दिन सिर्फ एक बार ही भोजन करें।
सावन में न करें ये काम:
-दूध का अनादर न करें।
-शिवलिंग पर हल्दी, सिंदूर न चढ़ाएं।
-सावन सोमवार व्रत रखने वाले लोग सात्विक भोजन ही करें।
-किसी का अपमान न करें।
-शरीर पर तेल न लगाएं।
-जानवरों को प्रताड़ित न करें।
-भगवान शिव की पूजा में तुलसी और केतकी के फूलों का इस्तेमाल न करें।
यह भी पढ़ें: सावन के पहले सोमवार पर बना ‘शोभन योग’ का संयोग, इस विधि से करें भोलेनाथ की पूजा, पूरी होगी हर मनोकामना
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)
Source: Religion and Spirituality