100वें वनडे में शतक लगाने वाले 10 बल्लेबाज, लिस्ट में सिर्फ 1 भारतीय खिलाड़ी शामिल
किसी भी बल्लेबाज के लिए वनडे में सौ या उससे ज्यादा मैच खेलना गर्व की बात होती है। अगर कोई बल्लेबाज अपने 100वें वनडे में सेंचुरी लगा दे तो फिर ये ऐतिहासिक पल हो जाता है। फैंस को भी ये हमेशा याद रहता है। ऐसा बहुत कम बल्लेबाज ही कर पाते हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में अभी तक ये कारनामा सिर्फ दस बल्लेबाज ही कर पाए है। हाल ही में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप ने भारत के खिलाफ अपना 100वां वनडे मुकाबला खेला। उन्होंने शानदार सेंचुरी लगाई और वो अब इस खास क्लब में शामिल हो गए है। लिस्ट में एक भारतीय ओपनर भी शामिल है। आइए आपको उन 10 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपने करियर में ये उपलब्धि हासिल की है।
1) गॉर्डन ग्रीनिज: वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज ने सबसे पहले ये उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने साल 1988 में शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ अपना 100वां वनडे मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी।
2) क्रिस केयंर्स: न्यूजीलैंड के इस खतरनाक ऑलराउंडर ने साल 1999 में भारत के खिलाफ अपना 100वां मुकाबला खेला था। इस मैच में उन्होंने 115 रन बनाए थे। ये मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया था।
3) मोहम्मद यूसुफ: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए मोहम्मद यूसुफ के योगदान को कोई नहीं भूल सकता है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शाहजाह में अपना 100वां वनडे मुकाबला खेला थ। साल 2002 में हुए इस मैच में उन्होंने 129 रन की पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें- भारत ने वेस्टइंडीज की धरती पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
4) कुमार संगकारा: श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने साल 2004 में कोलंबो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 100वां वनडे मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने 101 रन की शानदार पारी खेली थी।
5) क्रिस गेल: क्रिस गेल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए है। उन्होंने इग्लैंड के खिलाफ अपना 100वां मुकाबला खेला था। इस मैच में उन्होंने 132 रन की नाबाद पारी खेली थी। ये मैच लॉर्ड्स में खेला गया था।
6) मार्कस ट्रेस्कोथिक: इंग्लैंड के बल्लेबाज मार्कस ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना 100वां वनडे मुकाबला खेला था। साल 2005 में ओवल में हुए मैच में उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए थे।
7) रामनरेश सरवन: सरवन ने वेस्टइंडीज के लिए कई ऐतिहासिक पारियां खेली। उन्होंने भारत के खिलाफ साल 2006 में अपना 100वां मुकाबला खेला था। इस मैच में उन्होंने नाबाद 115 रन बनाए थे। ये मैच बेस्सेटेरे में हुआ था
8) डेविड वॉर्नर: वॉर्नर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने अपना 100वां मुकाबला भारत के खिलाफ साल 2017 में खेला था। इस मैच में उन्होंने 124 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें- विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म पर पूर्व महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई
9) शिखर धवन: धवन ने अपना 100वां मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में खेला था। इस मैच में उन्होंने 109 रन बनाए थे। ये मुकाबला जोहानिसबर्ग में हुआ था।
10) शाई होप: वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ अपना 100वां मुकाबला खेला था। इस मैच में उन्होंने 115 रन बनाए और ये मुकाबला त्रिनिदाद में हुआ था।
Source: Sports