चिकित्सक से मारपीट के छह आरोपियों को जेल भेजा
जोधपुर. लूणी थाना क्षेत्र के धुंधाड़ा गांव में गत दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा डालने के छह आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार करन्यायालय में पेश किया, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया।
सहायक थानाधिकारी शिवसिंह ने बताया कि धुंधाड़ा गांव में 27 अगस्त की रात्रि को लोलासनी निवासी जेठाराम पटेल फ ींच गांव के पास सडक़ दुर्घटना में घायल हो गया था। उसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धुंधाड़ा लाया गया, जहां जेठाराम को चिकित्सकों को मृत घोषित कर दिया था। इस मामले को लेकर मृतक के परिजन सहित अन्य ग्रामीणों ने चिकित्सक के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा डाली। जिस पर 28 अगस्त में लूणी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इस मामले में मारपीट के आरोपी धुंधाड़ा निवासी दिनेश पुत्र कानाराम पटेल, रुपाराम पुत्र हड़मानराम पटेल, भैराराम उर्फ भानुप्रताप पुत्र वक्ताराम पटेल, श्रवण पुत्र कानाराम पटेल, अशोक पुत्र दीपाराम वाल्मिकी व लोलासनी निवासी दिनेश पटेल पुत्र मुकनाराम पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहा सभी आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए गए।
Source: Education